Site icon NamanBharat

शिल्पा शेट्टी के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आख़िरकार 60 दिन बाद पति राज कुंद्रा को कोर्ट ने दे दी जमानत

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि अश्लील फिल्में बनाने के केस में आरोपी राज कुंद्रा पिछले 60 दिनों से जेल की सलाखों के पीछे थे और अब आखिरकार उन्हें जमानत मिल गई है. राज कुंद्रा को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर बेल मिली है. बता दें कि राज कुंद्रा ने 18 सितंबर को कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. उन्होंने अपने वकील प्रशांत पाटिल के जरिए जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसपर आज सोमवार को सुनवाई हुई. इस याचिका में उन्होंने कहा था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है दायर याचिका में राज ने कहा था कि केस में दाखिल पूरक आरोप पत्र में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है जो कथित आपत्तिजनक फिल्म बनाने में सीधे तौर पर उनके गुनहगार होने की बात साबित करे.

दरअसल इस केस में क्राइम ब्रांच टीम ने राज कुंद्रा और तीन अन्य लोगों के खिलाफ अश्लील (पोर्न) फिल्म बनाने और कुछ ऐप की मदद से ऑन एयर करने के आरोप में हाल में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। इसके बाद ही राज कुंद्रा ने मेट्रोपोलिटन कोर्ट का रुख किया था और तर्क देते हुए कहा था कि व्यवहारिक रूप से मामले की जांच हो चुकी है. राज की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि पहली बात तो कोई भी कंटेंट उनके खिलाफ किसी भी अपराध को साबित नहीं करता. इस आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि राज कुंद्रा को गलत तरीके से मामले में फंसाया गया, जबकि उनका नाम एफआईआर में नहीं था और पुलिस ने उसका नाम जबरन मामले में खींचा है.

राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. कथित तौर पर राज कुंद्रा को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है. शिल्पा के पति को अश्लील कंटेंट के प्रोडक्शन और उन्हें कुछ एप्स पर पब्लिश करने के आरोप में जुलाई में गिरफ्तार किया गया था. कथित तौर पर मामला फरवरी में मुंबई के मड द्वीप के एक बंगले में छापेमारी के बाद सामने आया, जहां यह आरोप लगाया गया था कि अश्लील कंटेंट की शूटिंग की जा रही थी. पिछले गुरुवार को मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर राज कुंद्रा के खिलाफ 1400 पेज का चार्जशीट दाखिल की थी.

हाल ही में खुलासा हुआ था कि हॉटशॉट ऐप को आर्म्सप्राइम लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया था, जिसमें राजकुंद्रा और सौरभ कुशवाहा निदेशक थे. खबर सामने आई थी कि 35% हिस्सेदारी रखने वाले कुशवाहा ने पुलिस के सामने कहा था कि वीडियो अपलोड करने सहित ऐप का नियंत्रण राज कुंद्रा के हाथों में था. इतना ही नहीं कुशवाहा ने कहा है कि हॉटशॉट को यूके स्थित केनरिन लिमिटेड को बेच दिया गया था और राजकुंद्रा ने बिक्री से एक दिन पहले आर्म्सप्राइम निर्देशक का पद छोड़ दिया था. जबकि राज की पत्नी और अभिनेता शिल्पा शेट्टी, जिन्हें गवाह नंबर 39 के रूप में चार्जशीट में पेश किया गया है. शिल्पा ने कहा है कि वह व्यस्त थीं और उन्होंने पति से उनके काम के बारे में नहीं पूछा था. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 2015 में वियान इंडस्ट्रीज की शुरुआत की थी. वियान इंडस्ट्रीज जो एनिमेशन, कार्टून और ऐप बनाने का काम करती थी. खबर के अनुसार जब इसी साल फरवरी महीने में क्राइम ब्रांच ने इस मामले का भंडाफोड़ किया था.

 

Exit mobile version