सेलिब्रिटीज और विवादों का आपस में गहरा रिश्ता रहा है. आए दिन किसी ना किसी बड़ी या दिग्गज हस्ती से जुडी खबर हमे हैरत में डालती है. वहीँ इन दिनों शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम अखबारों की सुर्ख़ियों में लगातार छाया हुआ है. इसका कारण इनकी कोई बड़ी उपाधि नहीं बल्कि अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में जुड़ कर फिल्मों का निर्माण करना है. इसी के मद्देनजर हाल ही में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार भी किया है. उनकी गिरफ़्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग कईं प्रकार के सवाल खड़े कर रहे हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि आख़िरकार इतने बड़े बिजनेसमैन की कौन सी मजबूरी रही थी जो उन्हें ऐसा घिनौना काम करना पड गया होगा. हालाँकि इसके पीछे का कारण तो अभी तक किसी को समझ नहीं आया है लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर राज कुंद्रा को लेकर कईं मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राज कुंद्रा की गिनती भारत में सबसे धनी लोगों में होती आई है. वह रिचेस्ट ब्रिटिश एशियन की लिस्ट में 198 वें स्थान पर हैं. लेकिन ऐसे में उनका अश्लील फिल्मों की तरफ बढना सच में आश्चर्य की ही बात है. राज का जन्म बेशक लंदन में हुआ है लेकिन उनका परिवार पंजाब से ताल्लुक रखता है. एक समय में राज के पिता कृष्ण कुंद्रा बस कंडक्टर भी रहे हैं. लेकिन हमेशा से बिजनेस की तरफ रुझान होने के चलते उन्होंने पश्मिनी शॉल बेचने का कारोबार शुरू कर दिया था. इस बिजनेस में उन्होंने इतना पैसा कमाया कि पूरा इंग्लैंड उनके नाम के गुन-गान गाने लगा था.
पिता की देखा देखि राज कुंद्रा की दिलचस्पी भी बिजनेस में रही है. उन्होंने कईं छोटे-बड़े बिजनेस किए हैं. आज उनके पास किसी भी चीज़ की कमी नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार राज कुंद्रा के पास साल 2017 में 2300 करोड़ रूपये की संपत्ति थी जबकि साल 2019 में वह बढ़ कर 2350 करोड़, 2020 में 2500 करोड़ और 2021 में 2900 करोड़ रूपये हो गई थी. वर्तमान में राज कुंद्रा स्टील प्लांट, रियल एस्टेट, फैशन इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन जैसे कईं व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. लेकिन उन्होंने अडल्ट फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू किया, यह बात सबकी सोच से परे है.
बता दें कि राज कुंद्रा के अरेस्ट होने के बाद से अब तक शिल्पा शेट्टी का कोई बयान सामने नहीं आया है. उनकी चुप्पी की वजह किसी को समझ नहीं आ रही है. खबरों की माने तो मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा समेत अन्य 13 लोगों को हिरासत में लिया है जोकि अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री चला रहे थे. वहीँ राज कुंद्रा का नाम इस लिस्ट में सबसे टॉप पर आता है.