Site icon NamanBharat

जाने से पहले बेटियों के नाम राजेश खन्ना ने छोड़ी 1000 करोड़ रूपये की जायदाद, पत्नी डिंपल को संपत्ति से किया बेदखल

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के पहले ‘सुपरस्टार’ राजेश खन्ना एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था, हालाँकि आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है. आज राजेश जी का जन्मदिन है, अगर आज राजेश खन्ना हमारे बीच होते तो वो 78 साल के हो चुके होते. बता दें राजेश खन्ना का जन्म आज के दिन 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में हुआ था. बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत अभिनेता कहलाने वाले राजेश खन्ना अपनी दिलकश मुस्कान से लोगों के दिलों में राज करते थे.

हालाँकि आज राजेश खन्ना हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनके जन्म दिन को अपने जन्मदिन के साथ सेलीब्रेट करती हैं उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना. जी हां, 29 दिसंबर को ही ट्विंकल खन्ना का भी जन्मदिन होता है. राजेश खन्ना अपना जन्मदिन बड़ी बेटी ट्विकंल खन्ना के साथ साझा किया करते थे. वहीं आज ट्विंकल खन्ना 47 साल की हो चुकी हैं. दोनों बाप बेटी का जन्म एक दिन होने के साथ यह दिन ट्विंकल के लिए बेहद खास होता है.

आपको बता दें राजेश खन्ना अपनी बेटियों से बहुत प्यार किया करते थे. लेकिन डिंपल कपाड़िया के साथ राजेश खन्ना की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा खुशहाल नहीं रही. दोनों शादी के 11 साल बाद ही एक-दूसरे से अलग रहने लगे थे. दोनों के रिश्ते में हमेशा ही अनबन रही. लेकिन अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना पर राजेश बाबू जान छिड़कते थे. और यही कारण था, कि जीवन के आखिरी दिनों में राजेश खन्ना अपनी विशाल संपत्ति बेटियों के नाम कर चल बसे थे.

दरअसल राजेश खन्ना करीब 1000 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक थे. कहते है कि राजेश खन्ना ने अपनी वसीहत पहले ही तैयार करवा ली थी और कहते हैं कि, दुनिया से जाने से पहले राजेश खन्ना घर वालों के सामने अपनी वसीयत पढ़वाना चाहते थे. राजेश खन्ना की वसीयत को दामाद अक्षय कुमार, पत्नी डिंपल कपाड़िया और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में पढ़ा गया. इस वसीयत के अनुसार, राजेश खन्ना ने अपनी तमाम संपत्ति को दो बराबर हिस्सों में बांट कर दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना के नाम कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

हालाँकि राजेश खन्ना की 1000 करोड़ की संपत्ति में उनका मशहूर बंगला ‘आशिर्वाद’, बैंक खाते और अन्य चल-अचल संपत्ति भी शामिल थी. दिलचस्प बात ये है कि राजेश खन्ना ने अपनी सपंत्ति से पत्नी डिंपल कपाड़िया और लिव-इन पार्टनर अनिता अडवाणी को पूरी तरह से बेदखल रखा था. अपनी संपत्ति का मामूली सा भी हिस्सा राजेश खन्ना ने डिंपल या फिर 10 साल से उनके साथ रह रहीं महिला अनिता आडवाणी के नाम नहीं किया. लेकिन अनिता आडवाणी ने राजेश खन्ना की जायदाद में अपना हिस्सा पाने के लिए कानूनी जंग भी लड़ी थी लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. वहीं, राजेश खन्ना का मशहूर बंगला ‘आशिर्वाद’ भी उनती बेटियों को जल्दबाजी में बेहद कम कीमत में बेचना पड़ गया था.

बता दें ट्विंकल और रिंकी अपने पिता के इस बंगले को उनके एक म्यूज़िम में बदलना चाहती थीं. लेकिन बाद में उन्होने इस निर्णय को बदल कर बंगले को 95 करोड़ की कीमत में नीलाम कर दिया. राजेश बाबू के उस आइकॉनिक बंगले को ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी शक्ति शेट्टी ने खरीद लिया था.

Exit mobile version