कभी करोड़ों रूपये फिल्म के लिए लेने वाले राजेश खन्ना हो गए थे पाई-पाई के मोहताज़, बंगला तक हो गया था सीज
बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनकी स्टारडम,फैन फॉलोइंग, और फिल्मों का आज भी बोल बला है. उनकी ना जाने कितनी हिट फिल्म इंडस्ट्री में रही है और ना जाने उन्होंने कितने ही दिल देश विदेश में जीत रखे है. बुलंदी के दौर में उनके पास बेशुमार दौलत था मगर किस्मत सबकी पलट जाती है. सुपरस्टार राजेश खन्ना भी किसी समय अपने बुरे वक़्त से गुजर रहे थे.
दरअसल इस दिग्गज अभिनेता को भी फिल्में मिलनी कम हो गईं थी और इसी बीच उन पर आयकर विभाग का भी शिंकजा कस गया था. राजेश खन्ना के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा था और अनपर आरोप लगा था बेनामी संपत्ति का. आयकर विभाग ने बताया था राजेश खन्ना ने गलत तरीके से संपत्ति निवेश किया था करने और उसकी जानकारी नहीं दी थी ताकि टैक्स की कटौती हो सके.
बता दे की यह अहम खुलासा नहीं करने के कारण आयकर विभाग ने उनका बंगला ‘आशीर्वाद’ भी सीज कर दिया था. सरकारी ताला सिर्फ उनके बंगले पर ही नहीं लटक रही थी बल्कि उनके तमाम लेन-देन से जुड़े अकाउंट भी सीज कर दिए थे. राजेश खन्ना को तब अपना बंगला खाली करना पड़ा था. राजेश खन्ना इस वक़्त में मजबूती में अपना जीवन जी रहे थे.
हालांकि आयकर विभाग ने 1983 में राजेश खन्ना पर ‘आशीर्वाद मिनी थिएटर’ नामक संपत्ति पर बेनामी तरीके से निवेश करने और थिएटर से अर्जित आय का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाया था मगर तब भी राजेश खन्ना के फैंस ने उनका साथ नहीं छोड़ा था और उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था.
वहीं पत्रकार बलजीत परमार बताए है कि साल 1990 में राजेश खन्ना अपना बंगला आशीर्वाद छोड़ कर अपने ऑफिस में रहने चले गए थे. एक बार बलजीत अपने दोस्त के साथ राजेश खन्ना से मिलने गए थे. बलजीत ने जब राजेश खन्ना के ऑफिस की डोर बेल बजाई तो राजेश खन्ना ने खुद दरवाजा खोला था. पैसों की कड़की होने से राजेश खाना ने खुद बताया की उन्होंने सारे स्टाफ हटा दिए है और वे खुद ही अकेले सारा काम करते है.
गौरतलब है कि इनकम टैक्स की रेड से राजेश खन्ना की सारी संपत्ति सीज हो चुकी थी. बलजीत ने बताया कि राजेश एकदम अकेले रहते थे. बलजीत बताते हैं कि जहां राजेश सिल्क का कुर्ता पहनते थे वहीं वे खद्दर का कुर्ता पहनने लगा थे. बलजीत ने आगे यह भी कहा कि मेहमानों के स्वागत के लिए खुद राजेश खन्ना अपनी मारुति 800 से कोल्ड ड्रिंक लेने मार्केट गए थे. जबकि उनकी मर्सिडिज बाहर खड़ी खड़ी धूप खा रही थी.