राजीव कपूर ने अकेले ही काटी थी पूरी जिंदगी, आर्किटेक्ट आरती से शादी के 2 साल बाद ही लेना पड़ा था तलाक
राज कपूर के सबसे छोटे बेटे और ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का मंगलवार को निधन हो गया. वे 58 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव को हार्ट अटैक आया था, जिसके तुरंत बाद उनके बड़े भाई रणधीर कपूर उन्हें चेम्बूर के इनलाक्स हॉस्पिटल ले गए थे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार के लिए ये कोई झटके से कम नहीं है क्योंकि हाल ही में ऋषि कपूर का भी निधन हो गया था. बता दे कि मंगलवार शाम राजीव का अंतिम संस्कार कर दिया गया जिसमें ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी. राजीव की कोई संतान नहीं थी. वह अकेले ही जीवन गुजार रहे थे. दरअसल, राजीव की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही.
2 साल तक ही थी शादी- शुदा जिंदगी
हालांकि राजीव ने 2001 में आर्किटेक्ट आरती सभरवाल से शादी की थी. शादी के बाद आरती और राजीव सामंजस्य नहीं बिठा पाए और दो साल में ही 2003 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद आरती ने अपना बेस कनाडा शिफ्ट कर लिया. वहीं, राजीव ने तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं की और अकेले ही रहे.
फिल्मों में भी किया संघर्ष
राजीव कपूर ने यूं तो 1983 में आई फिल्म ‘एक जान है हम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उनके करियर ने रफ्तार नहीं पकड़ी थी. राजीव ने ‘लवर ब्वॉय’, ‘हम तो चले परदेस’, ‘अंगारे’, ‘शुक्रिया’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वे बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाए. राजीव कपूर को फिल्म राम तेरी गंगा मैली से पहचान मिली थी मगर फिल्मों में वे ज्यादा समय तक नहीं चले. उन्होंने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में केवल 13 फिल्में की, जिनमें 12 फिल्में फ्लॉप साबित हुई. इनमें राम तेरी गंगा मैली ही राजीव की एकमात्र हिट मूवी थी. राम तेरी गंगा मैली फिल्म के बाद राजीव और उनके पिता राज कपूर के रिश्ते बिगड़ गए. राजीव का मानना था कि उनके पिता राज कपूर ने उन्हें सही तरीके से लॉन्च नहीं किया था.
पद्मिनी कोल्हापुरे से जुड़ा था नाम
दरअसल राजीव ने प्रेम रोग में डायरेक्टर राज कपूर के असिस्टेंट के तौर पर काम किया था. इस फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे ऋषि कपूर के साथ मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म की शूटिंग के दौरान राजीव और पद्मिनी के करीब होने की खबरे थी. दोनों काफी वक्त साथ गुजारने लगे. कहा जाता है कि पिता राज कपूर को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने पद्मिनी को चेतावनी दी कि वह राजीव से दूर रहें या फिल्म छोड़ दें. पद्मिनी ने फिर फिल्म पर फोकस किया और फिर राजीव से दूर हो गईं. फिर राजीव ने ना ही कभी किसी से रिश्ते बनाए ना ही शादी की.