मुंबई: बॉलीवुड में पिछले काफी समय से कोरोना काल के चलते फिल्मों की कमी हो गई है. हालाँकि अब देशभर में अनलॉक प्रतिक्रिया शुरू कर दी गई है और फिल्मों की शूटिंग्स एक बार फिर से चालु कर दी गई है. वहीँ युवा पीढ़ी भी अपने पसंदीदा एक्टर्स की फिल्में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही है. बता दें कि हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म “छलांग” का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. यह ट्रेलर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोरता नज़र आ रहा है. शनिवार को फिल्म मेकर्स द्वारा ट्रेलर रिलीज़ के बाद से हर कोई फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहा है. बता दें कि इस फिल्म में राजकुमार राव के इलावा नुसरत भरुचा और मोहम्मद जीशान आयूब भी मुख्य भूमिका भी में नज़र आने वाले हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि “छलांग” फिल्म की कहानी हरियाणा के ग्रामीण परिवेश पर आधारित है. ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि इसमें आपको राजकुमार राव और मोहम्मद जीशान अयूब स्पोर्ट्स टीचर्स का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. वहीँ दूसरी ओर फिल्म में नुसरत भरुचा कंप्यूटर शिक्षिका का किरदार निभाती नज़र आ रही हैं. फिल्म में राजकुमार राव और जीशान अयूब दोनों ही कंप्यूटर टीचर नुसरत भरुचा को इम्प्रेस करने में लगे रहते हैं. लेकिन जब बात बीच में प्राइड की आती है तो दोनों एक्टर्स के बीच कम्पीटीशन की शुरुआत होती है जोकि कहानी को आगे काफी दिलचस्प बनाती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार “छलांग” फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है. वह इससे पहले ‘शाहिद’, ‘सिटीलाइट्स’, ‘अलीगढ’ और ‘सिमरन’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. फिल्म के प्रोडक्शन की बात की जाए तो इसका प्रोडक्शन अजय देवगन, भूषन कुमार और लव रंजन ने किया है. फिल्म को डिजिटल ओटीटी प्लेटफार्म पर 13 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा. इसे आप अमेज़न प्राइम विडियो पर देख सकते हैं.
ख़ास बात यह है कि जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी से दर्शक इसे बार-बार देख रहे हैं. यूट्यूब पर अब तक इसका ट्रेलर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ चुका है. अब तक लाखों लोग फिल्म के ट्रेलर को लाइक कर चुके हैं और देख चुके हैं. फिल्म की कहानी आज की युवा पीढ़ी को काफी आकर्षित करने वाली है. अब देखना यह होगा कि राजकुमार राव और जीशान अयूब फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतर पाते हैं या फिर नहीं. बता दें कि राजकुमार राव इससे पहले भी कईं शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें से उनकी फिल्म “स्त्री”, “शादी में ज़रूर आना” आदि को आअज भी उनकी बेस्ट फिल्मों के तौर पर जाना जाता है.