राजपाल यादव हिंदी सिनेमा के मंझे हुए कलाकार हैं। इन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को बहुत हंसाया और गुदगुदाया है। भले ही राजपाल यादव का कद छोटा है, परंतु उन्होंने फिल्मी दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाया है। मौजूदा समय में यह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
राजपाल यादव काफी लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय और इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। मौजूदा समय में राजपाल यादव बॉलीवुड इंडस्ट्री के सफल और लोकप्रिय कॉमेडी एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं।
आज राजपाल यादव ने जो मुकाम हासिल किया है उसके पीछे इनकी मेहनत और संघर्ष छुपी हुई है। राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत में फिल्मों में छोटे छोटे किरदार निभाए थे परंतु बाद में यह सहायक कलाकार की भूमिका में नजर आए। राजपाल यादव ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और लोग उनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं।
राजपाल यादव अपनी बेहतरीन कॉमेडी और दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों का विषय बने रहते हैं। शायद ही बहुत कम लोगों को इस बात का पता होगा कि राजपाल यादव ने अपने जीवन में कुल दो शादियां रचाई हैं और वह तीन बेटियों के पिता भी हैं। आज हम आपको राजपाल यादव की निजी जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं।
देखिए राजपाल यादव के परिवार की तस्वीरें
आपको बता दें कि राजपाल यादव की पहली शादी करुणा नाम की महिला से हुई थी। दोनों की एक बेटी हुई जिसका नाम ज्योति है।
हालांकि, बेटी ज्योति के जन्म देने के बाद करुणा इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गई थीं, जिसके बाद राजपाल यादव की दूसरी पत्नी राधा यादव बनी।
राजपाल यादव और राधा की प्रेम कहानी बहुत ही फिल्मी है। दरअसल, इन दोनों की पहली मुलाकात कनाडा में हुई थी, जिस समय राजपाल यादव फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा पहुंचे हुए थे।
जब राजपाल यादव अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कनाडा पहुंचे हुए थे, तो वही कुछ समय तक राजपाल यादव और राधा एक दूसरे से बातचीत करते रहे, जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे।
जब राजपाल यादव ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली और वह भारत लौट आए, तब कुछ समय बाद ही राधा कनाडा छोड़कर राजपाल यादव के पास भारत आ गई थीं, जिसके बाद राजपाल यादव ने राधा के साथ शादी रचा ली।
राजपाल यादव और राधा की उम्र में 9 साल का अंतर है। राजपाल यादव से राधा 9 साल छोटी हैं। लेकिन इन दोनों के बीच उम्र का फासला मायने नहीं रखता है।
राजपाल यादव और राधा ने साल 2003 में शादी रचाई थी। शादी के बाद राजपाल यादव दो बेटियों के पिता बने। वहीं राजपाल यादव ने अपनी पहली पत्नी से हुई बेटी ज्योति की शादी कर दी है और वह अपने जीवन में सेटल हो चुकी हैं।
वहीं अगर हम राजपाल यादव के फिल्मी करियर पर एक नजर डालें, तो राजपाल यादव ने साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म “दिल क्या करे” से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह एक स्कूल वॉचमैन के किरदार में नजर आए थे।
इसके बाद प्यार तूने क्या किया, चुपके चुपके, भूल भुलैया, जिंदगी का सफर, तुमको ना भूल पाएंगे जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में कॉमेडी एक्टर के रूप में दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई।