भरतपुर के जिले बयाना से एक अनोखी घटना सामने आ रही है यहां पर नासा की साइंटिस्ट करिश्मा की बारात अमेरिका से आई है. इतना ही नहीं बल्कि इस विदेशी बारात को देखने के लिए वहां पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और इस शादी की पूरी रस्में में हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से निभाई गई. वहीं जहां विदाई के वक्त दुल्हन रोती हुई दिखाई दी तो दूल्हे की आंखों से भी आंसू निकल आए. दरअसल बतौर साइंटिस्ट नासा में काम कर रही करिश्मा जिला बयाना की निवासी है. वही उनकी दोस्ती अमेरिका में नेशनल लैब में काम कर रहे केलेब कैंपबेल से हुई थी जिसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे से विवाह रचाने का फैसला किया. और इन दोनों ने बड़ी ही धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए.
अगर लव स्टोरी की बात करें तो दुल्हन करिश्मा द्वारा बताया गया कि उनकी मुलाकात केलेब कैंपबेल तब हुई थी जब वह मेक्सिको में पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए गई हुई थी और वही उनके विदेशी दूल्हे केलेब कैंपबेल भी पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए ही आए हुए थे इसी दौरान दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर दोनों एक दूसरे के करीब आए जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला ले लिया. अभी फिलहाल केलेब कैंपबेल अमेरिका की नेशनल लैब में बतौर साइंटिस्ट काम कर रही हैं.
वही इन दोनों की शादी के लिए दुल्हन के परिवार ने भी रजामंदी दे दी और वह दोनों की शादी से काफी ज्यादा खुश नजर आए.वही दुल्हन के परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने बड़ी ही धूमधाम से इन दोनों की शादी की. उन्होंने इस विवाह से अमेरिकी दूल्हे से शादी को लेकर उसकी इच्छा पूछी थी. तो इस दूल्हे का कहना था कि यह भारतीय रीति रिवाज के हिसाब से शादी करना चाहते हैं. और फिर सब लोगों ने मिलकर भारतीय रीति रिवाज के हिसाब से इन दोनों की एक दूसरे के साथ शादी कर दी. वही इस अनोखी शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी. वही दूल्हे के साथ बरात में आई उसके रिश्तेदारों का भी दुल्हन के परिवार वालों ने बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया. इन दोनों की यह शादी बयाना के अमर पैलेस में संपन्न हुई. और शादी की सारी रस्में दुल्हन करिश्मा के घर में निभाई गई.
ख़बरों के अनुसार जब दुल्हन की विदाई का समय आया तो दुल्हन अपने परिजनों से बिछड़ने के कारण रोने लगी. वही दुल्हन को रोता देख उनके अमेरिकी दूल्हे के भी आंखों में आंसू आ गए. क्योंकि मैं अपनी पत्नी को रोता हुआ नहीं देख पा रहे थे जिससे उन्हें अपनी पत्नी का अपने परिजनों से बिछड़ने का दर्द महसूस हो रहा था और यही कारण था कि दूल्हे की आंखों से भी आंसू छलक गए.
एक अमेरिका के साइंटिस्ट ने एक भारतीय साइंटिस्ट से शादी की वह भी हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से यह अपने आप में एक अनोखी घटना है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब किसी का सच्चा प्यार परवान चढ़ता है. वैसे आजकल तो लव मैरिज एक आम बात हो गई है. अब तो लव मैरिज के लिए माता-पिता भी अपने बच्चे का साथ देने लगे हैं और उन दोनों की शादी करवाने लगे हैं क्योंकि अब तो अब माता-पिता को अपने बच्चों की खुशी से मतलब है. ऐसे ही भारतीय साइंटिस्ट करिश्मा और उनके प्रेमी केलेब कैंपबेल जो कि अमेरिका में साइंटिस्ट है दोनों की परिजनों ने काफी धूमधाम से शादी करा दी है.