देश के बेहद मशहूर और चर्चित कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच में नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर 2022 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अपनी अंतिम सांस ली। 58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर भगवान के पास चले गए। एम्स के डॉक्टरों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था कि उन्हें वापस होश में लाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से उनको दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और तकरीबन डेढ़ महीने तक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहने के बाद अब राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग हार गए। राजू श्रीवास्तव के निधन की पुष्टि उनके परिवार वालों ने की। राजू श्रीवास्तव के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। सोशल मीडिया पर सभी उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।
राजू श्रीवास्तव को लोग गजोधर भैया के कैरेक्टर से खूब पसंद करते थे। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था और उसके एक दिन पहले यानी 9 अगस्त को राजू श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कॉमेडी वीडियो पोस्ट किया था। वहीं अब उनके निधन के बाद उनका आखिरी कॉमेडी वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बेहद भावुक हो जा रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव का आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो
यदि आप राजू श्रीवास्तव का इंस्टाग्राम पोस्ट चेक करेंगे तो उन्होंने अपना आखिरी इंस्टाग्राम वीडियो अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले पोस्ट किया था, क्योंकि उन्हें 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था और फिर एम्स में भर्ती कराया गया था। इस वीडियो में भी राजू श्रीवास्तव के कॉमिक अंदाज को बखूबी देखा जा सकता है। राजू श्रीवास्तव बेहद शानदार और मजाकिया ढंग से कोरोना काल में कोरोना कॉलर-ट्यून पर कॉमेडी करते हुए इस वीडियो में नजर आ रहे हैं।
राजू श्रीवास्तव ने वीडियो में अपने जमाने के लेजेंडरी एक्टर शशि कपूर के अंदाज में सुनाया। वीडियो की शुरुआत में राजू श्रीवास्तव कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हर एक के मोबाइल में कोरोना का संदेश अमिताभ बच्चन की आवाज में आता था लेकिन अगर यही संदेश शशि कपूर की आवाज और अंदाज में होता तो कैसा होता। राजू श्रीवास्तव ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था “कोरोना कॉलर ट्यून याद है ना।” इस वीडियो को देखने के बाद लोग बेहद भावुक हो रहे हैं। इस वीडियो को हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और बहुत सारे लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
आपको बता दें कि 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव भी बेहोश होकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान (AIIMS) में एडमिट कराया गया था। एम्स में एडमिट कराए जाने के बाद राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी करवाई गई थी लेकिन इसके बाद भी उनकी हालत में सुधार देखने को नहीं मिला। उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और लगातार लाइफ सपोर्ट पर उनको रखा गया था। आखिर में राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग लड़ते लड़ते हार गए।