देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के अंतिम सफर को देखकर कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। आपको बता दें कि बीते बुधवार को लंबे समय तक दिल की बीमारी से झूंझन के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया।
ऐसे में उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि देेशभर के तमाम लोगों के लिए इस सदमें से बाहर आना मुश्किल हो गया हैं। बीते बुधवार को अंतिम सांसें लेने के बाद राजू श्रीवास्तव गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। परिवार के लोगों ने राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया।
बेटे ने दी मुखाग्नि
इस दौरान जो भी कोई राजू श्रीवास्तव के अंतिम सफर का हिस्सा बना वह अपने आंसू रोक नहीं पाया। राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को को देख कर हर कोई खूद पर विश्वास ही नहीं कर पा रहा था कि सबको हंसाने वाला यूं मौन हो जाएगा। राजू के परिवार का भी रो रो कर बूरा हाल था।
राजू की पत्नी शिखा को संभाल पाना सबसे ज्यादा ही मुश्किल हो रहा था। राजू के अंतिम संस्कार के दौरान वे खूद को बिलकुल भी संभाल नहीं पा रही थी। तो वहीं उनके बेटे आयुष्मान का भी हाल ऐसा ही था। उन्होंने बड़ी हिम्मत के साथ अपने पिता को मुखाग्नि दी। परिजन उन्हें बार बार ढांढस बंधा रहे थे।
परिवार के अलावा करीबी दोस्त भी रहे अंतिम यात्रा में शामिल
राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार की रस्मों के दौरान काफी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए थे। राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा के दौरान उनकी एक आखिरी झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब थे। इस अंतिम यात्रा में राजू के परिवार के साथ ही उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए। जिनमें उनके दोस्त अहसान कुरेशी, राजीव पॉल समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जिम में एक्सरसाइज के दौरान श्रीवास्तव अचानक जमीन पर गिर गए थे। डॉक्टर्स की माने तो उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। जिसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वे 42 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे जिसके बाद बुधवार को उन्होंने अंतिम सास ली।