सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर राखी सावंत का विडियो हुआ वायरल, मांग में सिंदूर लगाकर आई नज़र

टीवी और बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला महज 40 साल की उम्र में इस दुनिया से चल बड़े है. हर कोई हैरान है क्यूंकि यह खबर एकदम अचानक अाई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया है मगर अभी तक कोई कानूनी बयान नहीं आया है. बहरहाल उनका परिवार अभी बहुत पीड़ा में है और लोग उनके घरवालों और परिजनों के लिए प्रार्थना कर रहे है. उनके फैंस भी गहरे सदमे में है और उनकी मौत की असल वजह जानना चाहते है.

गौरतलब है कि मीडिया में उनके निधन को लेकर कई तरह की बातें कहीं जा रही है. किसी का कहना है की यह मर्डर है तो कोई हार्ट अटैक की बात को सच्चाई मान रहा है. हर कोई इस वक़्त दुविधा में है. इसी बीच रखी सावंत ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर एक संदेश दिया है. वे माथे पर सिंदूर लगाए हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


वहीं उन्होंने वीडियो में कहा है कि “हाय फ्रेंड्स मैं तो कहीं बाहर नहीं निकल पा रही हूं. सिद्धार्थ की डेथ से हैरान हूं लेकिन अभी-अभी पता चला है फ्रेंड्स कि सिद्धार्थ को हार्ट अटैक नहीं आया था तो फिर कैसे उनकी जान गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साढ़े तीन घंटे अलग-अलग डॉक्टर्स ने पोस्टमार्टम किया और उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा कि हार्ट अटैक से जान नहीं गई तो किस चीज से जान गई है. पता करने के लिए बहुत सारी चीजों को जांच के लिए भेजा गया है, मैं बहुत चिंतित हूं.”

इस वीडियो में रखी सावंत आगे दलील देती है कि “उनकी बीएमडब्ल्यू कार का कांच भी टूटा पाया गया था, किससे झगड़ा हुआ था? खबर है कि 8 से साढ़े आठ बजे के बीच वो किसी को मिलने गए थे और फिर घर पर आकर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने कुछ दवाई खाई, वो दवाई क्या थी? वे कहती है की हे भगवान, सच्चाई क्या है? उनके फैंस के सामने, हमारे सामने लाया जाए. राखी सावंत ने इस वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है “ मैं शॉक्ड हूं! क्या ये लोग सच कह रहे है कि हार्ट अटैक नहीं हुआ? मुझे जानना है कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, प्लीज मुझे मौत का कारण बता दो.”

गौरतलब है कि इस वीडियो पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है कुछ इसे गंदा पब्लिसिटी स्टंट के रहे है तो कुछ को रखी सावंत की बात पर यकीन है. अब रखी कितना सच कह रही है और आखिर मौत का कारण क्या था यह सामने आना बाकी है.