बॉलीवुड में यूँ तो कईं एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बोल्ड अंदाज़ से दर्शकों के दिलों में घर किया है. उन्ही में से एक हैं फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकिनी. इस फिल्म में सफेद साड़ी पहन कर बोल्ड सीन दे कर मंदाकिनी ने जो जलवा बिखेरा था, वह आज भी लोगों को याद है. बीते दिन एक्ट्रेस ने अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. मंदाकिनी का जन्म 30 जुलाई 1963 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था. इनका पहला नाम यासमीन जोसेफ था. जब यासमीन ने फिल्मों में एंट्री की सोची तो उन्हें लगातार तीन बार रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद रंजीत विर्क ने उन्हें अभिनय का मौका दिया और उन्होंने फिल्म ‘मजलूम’ से फिल्म इंडस्ट्री में शिरकत की. एक्ट्रेस बनते ही उनका नाम बदलकर मंदाकिनी कर दिया गया.
फिल्म की रिलीज़ से पहले ही 22 वर्षीय मंदाकिनी पर राज कपूर की नज़र पड़ी और उन्होंने उन्हें फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में काम करने का ऑफर दे दिया. वहीँ मंदाकिनी ने भी तुरंत इस ऑफर को हाँ बोल दिया था.
यह फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है. इसमें मंदाकिनी के सफेद साड़ी वाले अवतार को आज भी कोई भुला नहीं पाया है. उन्होंने फिल्म में कईं बोल्ड सीन दिए जिसके चलते वह रातोंरात सुर्ख़ियों में बन गईं. एक फिल्म ने उनका करियर इस कदर ऊँचाइयों तक पहुँचाया कि वह हर किसी की जुबान पर छा गई. उनकी फ़ोटोज़ उस समय हर न्यूज़पेपर से लेकर मैगजीन में देखने को मिलती रहती थीं.
इन दिनों मंदाकिनी फिल्मों से कौसों दूर है. उनकी बढती उम्र ने उनका लुक भी पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. यदि आप उनकी ऊपर दी गई तस्वीर देखेंगे तो शायद उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. समय के साथ साथ मंदाकिनी का अवतार काफी बदल गया है.
बता दें कि फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के झरने में नहाने वाले सीन से मंदाकिनी काफी चर्चित हुई थी. इस बोल्ड सीन ने उन्हें ज़मीन से आसमान की ऊँचाई तक पहुंचा दिया था. हर कोई उनका नाम जानने लग गया था. मंदाकिनी को जब भी उनके इस सीन के बारे में सवाल जवाब किए जाते हैं, वह चुप रहना पसंद करती हैं और कोई जवाब नहीं देती.
साल 1986 में फिल्म ‘आग और शोला’ में काम करते समय एक जर्नलिस्ट खालिद मोहम्मद ने मंदाकिनी से उनके झरने वाले सीन को लेकर पुछा था कि, “क्या आपको फिल्म में ऐसा दृश्य देने का कोई पछतावा है?” तो इस बात को मंदाकिनी ने हंस कर टाल दिया. वह अक्सर यही जवाब देती हैं कि, “पता नहीं जी… राज कपूर जैसे बड़े स्टार को ना बोलने की हिम्मत भला कौन कर सकता था और वैसे भी यह सवाल ठीक नहीं है जी.”