Site icon NamanBharat

कभी चौकीदारी करते थे गुरमीत चौधरी, पहले शो के बाद 3 साल तक नहीं मिला था काम, फिर भी नहीं मानी हार

टेलीविजन के ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अच्छी खासी सफलता हासिल की है। वैसे देखा जाए तो टीवी इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां पर मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं है। यहां पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जो इन सभी मुश्किलों को पार करने में कामयाब हो जाता है, उसी को सफलता हासिल होती है।

कुछ ऐसे ही मुश्किलों से गुरमीत चौधरी भी रूबरू हुए, लेकिन उन्होंने किसी भी कठिनाई भरी परिस्थिति में हार नहीं मानी। टेलीविजन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद गुरमीत चौधरी बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक सफल एक्टर बनने से पहले गुरमीत चौधरी के संघर्ष के बारे में बताने जा रहे हैं।

करते थे चौकीदार की नौकरी

आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी का जन्म बिहार के भागलपुर में 22 फरवरी 1984 को हुआ था। भले ही गुरमीत चौधरी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं परंतु उनका समय हमेशा ऐसा नहीं था। गुरमीत चौधरी के जीवन में एक दौर ऐसा भी रहा था, जब वह एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे थे। मुंबई आने के बाद अपना गुजारा कर पाना उनके लिए बहुत ज्यादा कठिन हो गया था। तब उन्होंने छोटी-मोटी नौकरी की।

आपको यह जानकर हैरानी जरूर होगी कि टीवी की दुनिया के दिग्गज सितारों में शामिल गुरमीत चौधरी एक्टर बनने से पहले एक वॉचमैन के रूप में भी काम कर चुके हैं। जी हां, एक समय पर गुरमीत चौधरी मुंबई के कोलाबा स्थित स्टोर में चौकीदार की नौकरी करते थे। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी स्ट्रगल के बारे में बताया। उन्होंने इस बात का खुलासा अपने फैंस को एंस्पायर करने के लिए किया था।

“रामायण” में राम बनकर हुए मशहूर

भले ही गुरमीत चौधरी को शुरुआती समय में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी। साल 2011 में गुरमीत चौधरी को बड़ा ब्रेक मिला। उन्होंने टीवी धारावाहिक गीत में लीड रोल मिला था। इसके बाद गुरमीत चौधरी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद गुरमीत चौधरी ने शो “रामायण” के लिए ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन भी हो गया। रामायण में श्री राम बनकर गुरमीत चौधरी ने सभी का दिल जीत लिया था। श्री राम की भूमिका निभाकर गुरमीत चौधरी घर-घर में मशहूर हो गए।

रामायण के बाद 3 साल तक नहीं मिला था कोई काम

शायद ही बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि रामायण के बाद 3 साल तक गुरमीत चौधरी को कोई काम नहीं मिला था परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने अपने जीवन में हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत और प्रयास करते रहे। आखिरकार उन्होंने अपनी मेहनत और बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है।

दो बेटियों के पिता हैं गुरमीत चौधरी

आपको बता दें कि रामायण धारावाहिक में गुरमीत चौधरी ने श्री राम का किरदार निभाया था। इस सीरियल के सेट पर ही गुरमीत चौधरी की मुलाकात देबिना बनर्जी से हुई थी, जिन्होंने माता सीता का रोल निभाया था। साथ काम करते करते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे और आखिरकार साल 2011 में शादी के बंधन में बंध गए।

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अब दो बेटियों के माता-पिता हैं। शादी के 11 साल बाद अप्रैल 2022 में इस कपल ने अपनी जिंदगी में अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम इन्होंने लियाना चौधरी रखा। वहीं पिछले ही साल 6 नवंबर 2022 को देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को दूसरी बेटी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कपल ने अपनी छोटी बेटी का नाम दिविशा रखा है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version