Site icon NamanBharat

‘रामायण’ की ‘सीता’ की अपनी रियल लाइफ ‘राम’ से ऐसे हुई थी मुलाकात, ऐसी है दीपिका चिखलिया की लव स्टोरी, देखें शादी की अनदेखी तस्वीरें

रामानंद सागर का लोकप्रिय सीरियल “रामायण” आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। शो में सीता मां का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था। दीपिका चिखलिया ने देवी सीता के किरदार को पर्दे पर कुछ इस तरह निभाया कि लोग उन्हें ही सीता मां समझने लगे। लोगों की नजरों में दीपिका चिखलिया सिर्फ देवी माता हैं। जबकि उन्होंने अपने पूरे अभिनय करियर में अब तक कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। दीपिका चिखलिया ने कई हिंदी, साउथ और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। लेकिन “रामायण” धारावाहिक में सीता के किरदार से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली है।

साल 1987 में आए रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक “रामायण” में दीपिका चिखलिया ने सीता मां के किरदार को इस तरह निभाया कि वह असल जिंदगी में भी सीता कहलाने लगीं। आप सभी दीपिका चिखलिया के ऑन-स्क्रीन राम को तो जानते ही हैं लेकिन क्या आप उनके रियल लाइफ राम से मिले हैं? आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए टीवी की सीता अपने रियल लाइफ राम से कैसे मिलीं और उनकी शादी तक, दीपिका चिखलिया की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

ऐसे हुई थी दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की पहली मुलाकात

दीपिका चिखलिया ने एक बार खुद इस बात को बताया था कि हेमंत टोपीवाला से इनकी मुलाकात कैसे हुई थी। दीपिका चिखलिया में यह बताया था कि उनकी हेमंत टोपीवाला से पहली मुलाकात उनकी डेब्यू फिल्म “सुन मेरी लैला” के सेट पर हुई थी। जब एक सीन के लिए उन्हें “श्रृंगार काजल” का ऐड करना था। उस समय हेमंत टोपीवाला शूट देखने के लिए सेट पर पहुंचे हुए थे, तभी दोनों एक दूसरे से पहली बार मिले थे।

अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने यह बताया था कि जब दोनों की पहली मुलाकात हुई तो वह और हेमंत भले ही अपने-अपने काम में काफी व्यस्त हो गए थे लेकिन अक्सर दोनों एक दूसरे कोई याद करते थे। हेमंत पढ़ाई के साथ-साथ पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे थे। वहीं दीपिका चिखलिया इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने में काफी व्यस्त हो गई थीं। बता दें कि हेमंत एक बिजनेसमैन हैं, जो कभी “श्रंगार” नाम के एक कॉस्मेटिक ब्रांड के मालिक हुआ करते थे।

दीपिका चिखलिया और हेमंत को एक दूसरे से मुलाकात किए हुए काफी समय हो गया था। सालों बाद दोबारा दोनों की नजरें एक दूसरे से टकराई। ब्यूटी पार्लर में दूसरी बार हेमंत और दीपिका की मुलाकात हुई थी। इसके बाद एक फैमिली फ्रेंड के माध्यम से दोनों की मुलाकात 28 अप्रैल 1991 को हुई थी और उनके बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई और इन्हीं 2 घंटे के अंदर दोनों ने एक दूसरे के साथ हमेशा हमेशा के लिए रहने का निर्णय ले लिया था।

दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला अपने घर में आकर अपने अपने पैरंट्स को अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बताया था और फिर एक दिन बाद ही यानी 29 अप्रैल 1991 को दोनों ने सगाई कर ली थी। दीपिका चिखलिया ने 22 नवंबर 1991 में ही अपने रियल लाइफ “राम” उर्फ हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। आपको बता दें कि दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला दो बेटियों जूही और निधि के माता-पिता हैं।

Exit mobile version