बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठकर ठहाका लगाते दिखे IAS अधिकारी, फोटो शेयर कर लिखी ये सुंदर बात
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर रोजाना ही तरह-तरह के वीडियोस और फोटोस वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिसे देखने के बाद लोग बहुत भावुक हो जाते हैं परंतु कुछ तस्वीरें और वीडियोज ऐसी होती हैं जो लोगों का दिल जीत लेती हैं। इन दिनों आईएएस अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल पोस्ट में तीन तस्वीरें हैं और इन तीनों तस्वीरों में ही आईएएस अधिकारी जमीन पर बैठे हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आईएएस अधिकारी एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठे हुए हैं।
आप सभी लोग वायरल हो रही इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि आईएएस अधिकारी गांव के एक बुजुर्ग के साथ जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वह उस बुजुर्ग के साथ ठहाका लगाते हुए दिख रहे हैं। यह सच में बहुत शानदार है। यह तस्वीरें खुद आईएएस अधिकारी ने साझा की है। IAS रमेश घोलप (Ramesh Gholap IAS) ने अपने ट्विटर पर यह फोटोस साझा की हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें लोगों का दिल जीत रही है और सभी लोग अधिकारी की सादगी के फैन हो गए हैं।
"तज़ुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने पाँव फिसलते देखे हैं।"#माझी_गावाकडची_माणसं #बप्पा #मेरा_गांव #जन्मभूमी pic.twitter.com/zuOxLEICSO— Ramesh Gholap IAS (@RmeshSpeaks) October 18, 2021
आप सभी लोग आईएएस अधिकारी रमेश घोलप के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देख सकते हैं कि वह अपनी इनोवा कार के बाहर एक बुजुर्ग के साथ बैठे हुए बतिया रहे हैं। जबकि उनके अंग रक्षक कार में बैठे दोनों को देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग इन तस्वीरों पर जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इन तस्वीरों को आईएएस अधिकारी रमेश घोलप ने शेयर करते हुए यह लिखा है कि “तजुर्बा है मेरा मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है, संगमरमर पर तो हमने पांव फिसलते देखें हैं।”
आपको बता दें कि रमेश घोलप महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के वारसी तहसील के महागांव के रहने वाले हैं। उन्होंने आईएएस बनने के लिए अपने जीवन में बहुत सी चुनौतियों का सामना किया है। रमेश घोलप के पिताजी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाया करते थे। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी। घर का गुजारा जैसे-तैसे चलता था परंतु रमेश घोलप ने किसी भी परिस्थिति के आगे हार नहीं मानी और वह लगातार कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ते गए। उन्होंने मेहनत करके अपने परिवार को संभाला और इसके साथ साथ उन्होंने तैयारी भी की।
रमेश घोलप ने साल 2010 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी परंतु इसमें उनको निराशा का सामना करना पड़ा। भले ही रमेश घोलप को परीक्षा में सफलता नहीं मिली परंतु उनके इरादे मजबूत थे और ऐसी स्थिति में भी वह निराश नहीं हुए और ना ही उन्होंने हिम्मत हारी। उन्होंने यह ठान लिया था कि वह अपना सपना पूरा करके दिखाएंगे और उन्होंने लगातार मेहनत की। साल 2011 में उन्होंने ऑल इंडिया 287 रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। कठिन मेहनत और मजबूत हौसले के दम पर रमेश घोलप का अधिकारी बनने का सपना पूरा हो गया।
सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी रमेश घोलप ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उस पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। एक यूजर ने यह लिखा है कि “आपकी सोच को दिल से प्रणाम।” एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि “यह दृश्य देखकर बहुत ही खुशी मिली।” इसके अलावा एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि “ऐसी सादगी देखी नहीं कहीं।”
तस्वीर पर कमेंट कर एक और यूजर ने यह लिखा है कि “बेमिसाल सादगी।” एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “एक सामान्य इंसान की पहचान है यह मुस्कान।” इसी प्रकार से लगातार लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।