क्या सच में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करण जौहर हैं Corona पॉजिटिव? ऋषि कपूर की बेटी ने बताई सच्चाई
इन दिनों कोरोना वायरस देशभर में अपने पाँव पसार चुका है. ख़ास तौर पर मुंबई शहर इसका मुख्य केंद्र बन चुका है. यहाँ आए दिन संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं. वहीँ अब यह खतरनाक महामारी फिल्म जगत और टीवी जगत को अपना शिकार बना रही है. हाल ही अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन समेत अन्य कुछ हस्तियों को वायरस से पीड़ित पाया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर जहाँ एक ओर लोग इन स्टार्स के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, तो वहीँ कुछ फेक न्यूज़ का प्रचार कर रहे है. बीते दिन सोशल मीडिया पर एक ख़बर ने सनसनी मचा दी. इस खबर के अनुसार एक्टर रणबीर कपूर समेत नीतू कपूर और करण जौहर को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है.
पार्टी में थे एकसाथ शामिल?
बता दें कि शनिवार रात बच्चन परिवार के लिए काफी बुरी साबित हुई. अमिताभ बच्चन समेत उनके बेटे बहु और पौती को कोरोना वायरस ने घेर लिया. हालाँकि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद परिवार की सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहीं. इसके बाद यह भी ख़बर आग की तरह फैल गई कि रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करण जौहर भी कोविड-19 से संक्रमित हैं. दावा किया गया कि यह तीनो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की पार्टी में एकसाथ शामिल हुए थे.
नीतू कपूर के जन्मदिन की थी ये पार्टी?
गौरतलब है कि 8 जुलाई को नीतू कपूर का जन्मदिन था. ऐसे में परिवार की तरफ से एक छोटी पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें रणबीर कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, भतीजी समारा सहनी, करण जौहर और अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा शामिल थे. इसलिए रविवार को यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई कि बच्चन परिवार के संक्रमित होने के बाद अब रणबीर कपूर, करण जौहर और नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
रणबीर की बहन ने सामने रखा सच
जब कपूर परिवार ने इन खबरों को वायरल होते देखा तो रिद्धिमा कपूर सहनी तुरंत सतर्क हो गई. उन्होंने ऐसी खबर फैलाने वाले को ज़ोरदार लताड़ लगाई. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेक न्यूज़ वाला स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और लिखा कि, “कम से कम ठीक से न्यूज़ की पड़ताल तो कर लो, हम एकदम ठीक हैं इसलिए यह झूठी अफवाहें फैलानी बंद कर दो.”
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. अमिताभ बच्चन ने संक्रमित होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि जो भी लोग पिछले 10 दिन के अंदर उनके संपर्क में आए हैं. वह अपना टेस्ट एक बार आवश्य करवा लें.