रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी में जितना प्यार है उतना रहस्य भी है. इंडस्ट्री के सफल कपल्स में रानी और आदित्य का नाम आता है मगर इनकी शादी में कई तरह की बाधाएं अाई थी. हमने हमेशा देखा है कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी लव स्टोरी को हमेशा पब्लिसिटी से दूर रखा है. दिलचस्प बात ये रही कि आदित्य चोपड़ा पहले से ही शादीशुदा थे ऐसे में जब दोनो में प्यार हुआ तो रानी मुखर्जी पर खूब सवाल उठे थे. रानी को इसी वजह से बहुत कुछ सुनना पड़ता था. उन्हें ‘घर तोड़ने वाली औरत’ तक कहा गया था. आइए जानते हैं, दोनों कपल्स की लव स्टोरी के बारे में.
हालांकि रानी मुखर्जी जब आदित्य चोपड़ा की जिंदगी में आईं एक दोस्त की तरह आई थी तब वह शादीशुदा थे. मगर जब आदित्य और रानी को प्यार का एहसास हुआ तब खूब बवाल मच गया था क्योंकि यह मामला एक शादीशुदा मर्द से प्यार करने का बन चुका था. बाद में रानी ने कहा, ‘तमाम अफवाहों के उलट मैं यही कहूंगी कि तलाक के बाद ही मैंने आदित्य को डेट करना शुरू किया और वह मेरे प्रड्यूसर नहीं थे. किसी प्रड्यूसर के साथ काम करते हुए उसे डेट करना मेरे बस की बात नहीं है.’
दरअसल 21 अप्रैल 2014 को दोनों की शादी हुई थी और यह सबके लिए हैरानी की बात थी क्योंकि शादी अचानक ही हो गई थी. रानी और आदित्य ने इटली में शादी बेहद करीबी लोग को इनवाइट की थी. रानी कहती है कि आदित्य चोपड़ा शर्मीले स्वभाव के हैं इसीलिए ही हमने शादी को लाइमलाइट से दूर रखने का फ़ैसला लिया था. रानी बताती हैं कि पहली बार डेट पर जाने के लिए आदित्य ने उनके पैरेंट्स से पूछा कि “क्या में रानी को डेट पर ले जा सकता हूं?” पैरेंट्स भी दोनों के रिश्ते से खुश थे इसीलिए उन्हें कोई आपत्ती नहीं हुई.
बता दे आदित्य चोपड़ा ने साल 2000 में पायल खन्ना से शादी की और शादी के 9 साल बाद यानी 2009 में उनका तलाक आपसी सहमति से ही गया. 2009 में शादी के करीब 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इस खबर को भी आदित्य ने मीडिया के सामने नहीं लाया और कोई पुष्टि नहीं दी.
बहरहाल रानी और आदित्य अभी अपने जीवन में खूब है और शादी के एक साल बाद यानी 2015 में उनकी बेटी भी हुई है. बेटी का नाम उन्होंने अदिरा रखा है जो दोनो के नाम का मेल है. पैरेंट्स की ही तरह ही बेटी को भी सोशल मीडिया से दूर रखा गया है और बेटी की भी तस्वीरें कभी नहीं आई है.