पैदा होते ही अपने परिवार से दूर हो गई थीं रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस ने खुद बताई इसके पीछे की पूरी कहानी
रानी मुखर्जी बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। दर्शक रानी मुखर्जी के अभिनय के दीवाने हुआ करते थे। रानी मुखर्जी ने महज 16 वर्ष की आयु में फिल्म “राजा की आएगी बारात” से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अभिनय को काफी पसंद किया गया। एक के बाद एक रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में काम किया और उनका कद लगातार बढ़ता चला गया।
रानी मुखर्जी ने अपने बेहतरीन अभिनय से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। भले ही रानी मुखर्जी अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं परंतु आज भी वह दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। अभी भी रानी मुखर्जी का पर्दे पर जादू खत्म नहीं हुआ है। मौजूदा समय में भी रानी मुखर्जी की फिल्मों को दर्शक उतना ही प्यार देते हैं।
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी रानी मुखर्जी किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में आ जाती हैं। हाल ही में रानी मुखर्जी ने अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ एक बेहद दिलचस्प किस्सा शेयर किया था, जो रानी मुखर्जी के जन्म से जुड़ा हुआ है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
पैदा होते ही दूसरे परिवार से एक्सचेंज हो गई थीं रानी मुखर्जी
बता दें कि रानी मुखर्जी के पिता का नाम राम मुखर्जी है, जो फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। वहीं रानी मुखर्जी की मां का नाम कृष्णा मुखर्जी है। हाल ही में रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि पैदा होने के बाद वह किसी और बच्ची के साथ बदल गई थीं। जब यह बात रानी मुखर्जी की मां को पता चली तो वह काफी परेशान हो गई थीं और अस्पताल में चिल्लाते हुए कहा था “मुझे नहीं पता मेरी बेटी वापस लाओ।” रानी मुखर्जी ने इस दिलचस्प किस्से के बारे में खुद सिमी गिरेवाल के साथ इंटरव्यू में बताया था।
रानी मुखर्जी ने एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस किससे को शेयर किया था। रानी मुखर्जी के अनुसार, पैदा होते ही वह एक पंजाबी परिवार से एक्सचेंज हो गई थीं। रानी मुखर्जी इस बारे में बात करते हुए यह बताया था कि “जब मैं पैदा हुई थी तो मैं एक पंजाबी परिवार के रूम में फंस गई। तब मेरी मां मुझे वहां से लेकर आईं। दरअसल ये एक बड़ी दिलचस्प कहानी है कि मैं अस्पताल में एक्सचेंज हो गई थी। मेरी मां ने जब उस दूसरे बच्चे को देखा तो उन्होंने कहा कि ये मेरा बच्चा नहीं है। इसकी भूरी आंखें नहीं हैं। जाओ मेरा बच्चा ढूंढकर लाओ।”
रानी मुखर्जी ने आगे बताया था कि “जब मेरी मां ने मुझे ढूंढना शुरू किया तो एक पंजाबी फैमिली मिली जिन्हें आठवीं बार बेटी हुई थी। मैं वहां पर थी। अभी भी वो लोग कई बार मजाक करते हैं कि तुम तो पंजाबी हो। मेरी ही गलती से तुम हमारे परिवार में आ गई हो।”
लाइमलाइट से दूर रहते हैं पति और बेटी
आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा के साथ बहुत कम ही नजर आती हैं। शायद इसकी वजह यह भी है कि आदित्य चोपड़ा को लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं है। सिर्फ उनके पति ही नहीं बल्कि उनकी बेटी आदिरा को भी पब्लिकली बहुत ही कम देखा जाता है।