अभिनेता रंजीत ने किया बड़ा खुलासा, बोले- छोटे कपड़ों ने बर्बाद कर दिया करियर…
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार रंजीत को भला कौन नहीं जानता। रंजीत बॉलीवुड में गुजरे समय के एक ऐसे उम्दा कलाकार हुआ करते थे जिन्होंने अपने अभिनय के बल पर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। रंजीत ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। 70 के दशक में रंजीत बेहद दमदार खलनायक हुआ करते थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है। शायद ही ऐसी कोई फिल्म रही होगी, जिसमें वह सकारात्मक किरदार में नजर आए होंगे।
आपको बता दें कि रंजीत इन दिनों फिल्मों से दूर हैं परंतु वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रंजीत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदारों पर बातचीत की थी। इसके साथ ही रंजीत ने यह भी बताया था कि किस प्रकार से फिल्मों में इज्जत लूटने वाले सीन से उनकी छवि खराब हुई है और उन्होंने यह भी बताया कि इन सींस के कारण ही उनका करियर भी ज्यादा सफल नहीं हो पाया।
अभिनेता रंजीत ने एक चैनल से बातचीत के दौरान बताया था कि “उन दिनों में कोई भी फिल्म साइन करने से पहले मैं कहानी नहीं सुनता था। मैंने कभी किसी स्क्रिप्ट पर सवाल भी नहीं उठाए और ना ही मुझे कभी ऐसा करने की जरूरत महसूस हुई।” उन्होंने आगे कहा कि “मुझे कभी खलनायक की भूमिका निभाने में कोई दिक्कत नहीं लगी। हाँ शुरू में मेरे परिवार को यह अच्छा नहीं लगता था लेकिन बाद में उन्हें समझ आ गया कि यह मेरा काम है।” आपको बता दें कि रंजीत ज्यादातर फिल्मों में इज्जत लूटने वाले ही सीन्स किया करते थे। इस पर भी उन्होंने बात की।
रंजीत ने बात करते हुए कहा कि “उन दिनों इज्जत लूटने वाले सीन अश्लील नहीं हुआ करते थे। मेरा काम था कि जो भी मेरी हीरोइन है वह मेरे साथ सहज रहे। बाद में लोग मुझे रेप स्पेशलिस्ट बुलाने लगे थे। अब जैसा माहौल नहीं है। हमारे पास फॉर्मेट हुआ करते थे। हीरो हीरोइन कॉमेडियन खलनायक बहन मां भाई बस। अगर इससे ज्यादा कुछ करना होता तो कहा जाता था कि फिर ब्लू बना लो। उन्होंने कहा कि “मैं हमेशा मजाक में कहता था कि फैशन ने मेरा कैरियर बर्बाद कर दिया। लड़कियों ने इतने छोटे कपड़े पहनने शुरू कर दिए कि खींचने के लिए कुछ बचा ही नहीं।” उन्होंने यह भी कहा था कि “जब उनके परिवार ने फिल्मों में उन्हें हीरोइनों के साथ ऐसी हरकत करते देखा तो घर से बाहर निकाल दिया था।”
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही “द कपिल शर्मा शो” में रंजीत नजर आए थे और शो में ही उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे उनके परिवार ने उन्हें छेड़छाड़ का एक सीन देखने के बाद बाहर निकाल दिया था। रंजीत ने कहा कि उनका परिवार शर्मीला था और उनके काम से नाखुश था। तब परिवार ने मुझसे कहा कि “ये कोई काम है? कोई मेजर, ऑफिसर, एयर फोर्स ऑफिसर या डॉक्टर का रोल करो। बाप का नाक कटवा दिया है। अपना कौन सा मुंह लेकर अब हम अमृतसर जाएंगे।”
आपको बता दें कि अमृतसर में जन्मे 79 साल के रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर वह फिल्मों में नकारात्मक भूमिका में ही नजर आए हैं। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा रंजीत कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 70 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में उनको खलनायक के लिए चुना जाता था। रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी है और उन्होंने फिल्म “सावन भादो (1970)” से बॉलीवुड में कदम रखा था।