रणवीर सिंह से लेकर परिणीति चोपड़ा तक, फिल्मों में आने से पहले आपके चहेते सितारे करते थे ये काम
बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया को देखकर हर कोई उसकी तरफ आकर्षित हो जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सभी सितारे अपना जीवन बेहद शानदार तरीके से व्यतीत करते हैं। अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की लाइफस्टाइल देख कर फैंस बेहद प्रभावित होते हैं और उनके मन में यही ख्याल आता है कि इनका जीवन कितना बेहतरीन है। वैसे देखा जाए तो फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए रोजाना ही बहुत से लोग इंडस्ट्री में कोशिश करते हैं परंतु सभी लोगों को कामयाबी नहीं मिल पाती है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार ने फिल्मों में आने के लिए सिर से लेकर पांव तक का जोर लगा दिया। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया परंतु फिल्मों में आने से पहले यह सेलेब्स क्या काम करते थे, आज हम इस बारे में बात करेंगे।
रजनीकांत
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत का है। रजनीकांत एक ऐसे अभिनेता हैं जिनको किसी के पहचान की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अपने दम पर अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है। वर्तमान समय में दुनिया भर के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं परंतु शायद ही आपको इस बात का पता होगा कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले रजनीकांत कुली, बस कंडक्टर से लेकर बढ़ई गिरी तक का काम कर चुके हैं और आज फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने सिर्फ खुद के बलबूते पर ही सफलता की सीढ़ी चढ़ी है। रणवीर सिंह फिल्मों में आने से पहले एडवरटाइजिंग कंपनी में बतौर कॉपीराइटर कार्य करते थे और आज यह बॉलीवुड के बड़े स्टार में शामिल है।
आर माधवन
आर माधवन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते अच्छा खासा नाम कमाया है। आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले आर माधवन पब्लिक स्पीकिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट स्किल्स के कोर्स करवाया करते थे।
जैकलिन फर्नांडीस
बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा जैकलिन फर्नांडीस फिल्मों में काम करने से पहले श्रीलंका में एक टीवी रिपोर्टर रह चुकी हैं। आज यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने के लिए खूब मेहनत की है। उनके जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न हुई परंतु कठिन परिस्थितियों में उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया और हर मुश्किल को पार करते हुए उन्होंने कामयाबी हासिल की। वर्तमान समय में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे हैं। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहले केमिस्ट की दुकान पर काम कर चुके हैं, इसके बाद उन्होंने चौकीदार की भी नौकरी की थी।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार बॉलीवुड में आने से पहले वेटर और शेफ का काम किया करते थे। उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष से आज फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है।
रणदीप हुड्डा
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने वर्तमान समय में जो कामयाबी पाई है, उसके लिए उन्होंने अपने जीवन में बहुत दु:ख झेले हैं। हर मुश्किल को पार करते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। रणदीप हुड्डा अभिनेता बनने से पहले वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार की धुलाई का काम किया करते थे।
अरशद वारसी
अभिनेता अरशद वारसी ने साल 1993 में फिल्म “रूप की रानी चोरों का राजा” से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था परंतु अरशद वारसी फिल्मों में आने से पहले डोर टू डोर कॉस्मेटिक बेचने का काम करते थे। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी, जिसकी वजह से अपने परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए उन्होंने फोटो लैब में भी काम किया था।
परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा परिणीति चोपड़ा फिल्मों में कदम रखने से पहले लंदन की एक फर्म में इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुकी हैं इसके बाद यशराज की फिल्म के पब्लिक रिलेशन टीम में इंटर्न का भी उन्होंने काम किया।