Site icon NamanBharat

माह का अंतिम शनिवार इन 6 राशियों के लिए लेकर आया है खुशियों की सौगात,हाँथ लगेगी बड़ी सफलता ,जानें आज का राशिफल

मेष :-

आज के दिन मेष राशि के जातक समयानुसार ढलने की कोशिश करें, नया व्यापार प्रारंभ करने की योजना बनेगी। बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है। महत्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट हो सकती है। अपनी बोली पर संयम बनाकर रखने की सलाह दी जाती है |असंयमित वाणी या व्यवहार झगड़े- झंझट का कारण बन सकता है|धन संबंधी विषयों पर लेन-देन में भी ध्यान रखिएगा। मन की उदासीनता आपके भीतर नकारात्मक भावों को उत्पन्न न करे इसका ध्यान रखिएगा।

वृष :-

वृष राशि के जातकों को आज सरकारी क्षेत्र से सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, किसी पारिवारिक कार्यक्रम में भी जा सकते हैं। समय का उचित लाभ उठाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। वाद-विवाद से दूर रहने की चेष्टा करें। वाहन सुख की प्राप्ति संभव है। माता-पिता की ओर से महंगा तोहफा मिलने से प्रसन्नता रहेगी।गृहस्थजीवन में सुख- शांति रहेगी।

मिथुन :-

मिथुन राशि के जातक आज किसी बाहरी व्यक्ति से पारिवारिक मामलों में सलाह लेने से बचें, गृहक्लेश होने की संभावना है। निराश होने से कार्य बिगड़ सकता है। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें अन्यथा कष्ट झेलना पड़ सकता है। लेनदेन व क्रय-विक्रय में पूर्ण सावधानी रखें। मित्रों से सहयोग मिलेगा। व्यापार में परिश्रम से सफलता मिलेगा।

कर्क :-

कर्क राशि के जातक अगर कोई व्यवसायिक डील करना चाहते हैं तो आज कर लें, समय शुभ है। आज कार्यस्थल पर आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। किसी धार्मिक स्थल पर जाकर जरूरतमंद को दान करने से आत्मिक शांति मिलेगी। प्रेम के सुखद क्षण का आनंद ले सकेंगे। आय के स्रोत बढ़ेंगे। उच्च पदाधिकारी और बुजुर्गों की कृपादृष्टि रहेगी

 

सिंह :-

सिंह राशि के जातक आज पूरे दिन व्यस्त रहेंगे, आज किया गया निवेश लाभ देगा। व्यवसायी जातकों के लिए आज थोड़ी मुश्किल हो सकती है, धैर्य से काम करें, आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। आपके विचारों में काल्पनिकता का समावेश हो सकता है, बेहतर होगा इसका इस्तेमाल आप रचनात्मक कार्यों में करें।

कन्या :-

कन्या राशि के जातकों को आज यात्रा करना सुखद रहेगा, यात्रा में मनोरंजन होगा। कला के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं तो इसी दिन से शुरुआत कर सकते हैं |दोपहर के बाद घर में एकदम शांति का माहौल रहेगा । आने वाले दिन के लिए खुद को तैयार रखें, चुनौतियां आपको इंतजार कर रही हैं ।

बाकि 6 राशियों की लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने अगले पेज पर :

तुला :-

तुला राशि के जातक चतुराई से पैसा बचाने में कामयाब होंगे, आज आपको कुछ अहम फैसले भी लेने पड़ सकते हैं। मानसिक उन्मत्तता बहुत सी समस्याएँ पैदा कर सकती है। हर काम में सफलता मिलेगी, दिल मजबूत रखें कोई भी मुसीबत आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगी । बाहर के खान-पान का कोई भी विचार आज ना ही करें तो बेहतर रहेगा । ये सेहत की दृष्टि से आपके लिए सही नहीं है ।

वृश्चिक :-

वृश्चिक राशि के जातक अगर आज कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो अवश्य करें, समय शुभ है। वाद- विवाद के दौरान मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण उत्साह में कमी आएगी। भावुकता के साथ काम ना लें, सोच समझकर दिमाग चलाकर ही किसी फैसले पर पहुंचे ।व्यापार हेतु भागदौड़ और वसूली हेतु प्रवास से लाभ होने की संभावना रहेगी।

धनु :-

धनु राशि के जातकों के लिए आज आर्थिक रास्ते खुलेंगे, शाम के समय कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है। । दोपहर के बाद बाहर घूमने जा सकते हैं । साथ के साथ रोमांस करने का मौका मिलेगा । पूरा दिन आनंद में गुजरेगा । अपनी सेहत का ख्‍याल रखें, मौसमी बीमारी से बचकर रहने की सलाह दी जाती है ।

मकर :-

मकर राशि के जातक आज भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें, पैसे फंसेंगे। ऑफिस में अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। शरीर में ताजगी और चित्त की प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। दोस्तों के साथ लघु पर्यटन या प्रवास होगा। नए कार्य या योजना स्वीकार करने के लिए अनुकूल दिन है। बड़ों से लाभ मिलने का दिन है, धन का फायदा हो सकता है

कुंभ :-

आज शनिवार के दिन कुंभ राशि के जातक जल्दबाजी करने से बचें, बनते काम बिगड़ सकते हैं। आपकी मधुरवाणी अन्य लोगों को प्रभावित करेगी । प्रवास की संभावना है। उग्र व्यवहार न रखने की सलाह है। उच्च पदाधिकारी और बुजुर्गों की कृपादृष्टि रहेगी। उत्तम भोजन की प्राप्ति से संतुष्ट होंगे।कारोबार में नुकसान के प्रबल योग बन रहे हैं, दोपहर बाद ऐसे फैसले ना लें जो आपको मुश्किल में डाल सकते हों ।

मीन :-

आज शनिवार के दिन मीन राशि के जातकों के लिए व्यवसायिक सौदे करना फायदेमंद रहेगा, मौज-मस्ती में दिन व्यतीत होगा। दोपहर बाद आप भावुक हो सकते हैं । अपनी बोली पर संयम बनाकर रखने की सलाह दी जाती है  । असंयमित वाणी या व्यवहार झगड़े- झंझट का कारण बन सकता है। कुटुंबीजनों के साथ अनबन रहेगी

 

 

Exit mobile version