कभी रसिका दुग्गल ने ‘ससुर की ज्यादती’ सहकर बटोरी थी खूब सुर्खियाँ ,कालीन भईया की बीवी के बारे में जाने कुछ खास बाते
‘मिर्जापुर’ के कालीन भईया उर्फ पंकज त्रिपाठी अपनी बेहतरीन अभिनय कौशल के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं और उनकी वेब सीरीज मिर्जापुर देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सुपरहिट साबित हुई है| वही ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया की बीवी बनी बिना भाभी तो आप सभी को याद ही होंगी और बिना भाभी का किरदार जानी-मानी अदाकारा रसिका दुगल ने निभाया था और रसिका ने खूबसूरत और शातिर भाभी का किरदार निभाकर हर किसी के होश उड़ा दिए थे| रसिका दुगल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है |
हाल ही में बीते 17 जनवरी 2023 को रसिका दुग्गल ने अपना 38 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं| झारखंड की रहने वाली रसिका दुगल अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है|
आपको बता दें नेशनल अवार्ड जीतने वाली फिल्म हामिद में भी रसिका दुगल ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है| रसिका दुगल ने अपने एक्टिंग करियर में अब तक ‘स्मोकिंग’, ‘हाईजैक’, ‘औरंगजेब’, ‘बॉम्बे टॉकीज’, ‘किस्सा’ और ‘मंटो’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है | तो आइए जानते हैं रसिका दुगल की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें
एक्ट्रेस रसिका दुगल ने बीते 17 जनवरी 2023 को 38 साल की हो चुकी है और इतनी सी उम्र में रसिका दुग्गल ने एक्टिंग इंडस्ट्री में बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है| रसिका दुगल पढ़ाई में काफी होनहार रही है और वही पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने अपने दमदार अभिनय कौशल के बदौलत हर किसी को अपना दीवाना बनाया है|
रसिका दुगल ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म अनवर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘तहान’ में रसिका दुगल ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था| वहीं नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘हामिद’ में भी रसिका दुगल नजर आ चुकी है और वही इस फिल्म के लिए रसिका दुगल को राजस्थान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट अभिनेत्री के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है|
रसिका दुगल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अदाकारा बेहद ही सादगी भरा जीवन जीना पसंद करती है जिसकी झलक हमें उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से मिलती है| सन 2018 में वेब सीरीज मिर्जापुर रिलीज हुई थी और इस वेब सीरीज में रसिका दुगल ने कालीन भैया की पत्नी का किरदार निभाया था और अपनी बेहतरीन अदायगी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था| इस वेब सीरीज नहीं रसिका दुगल की जिंदगी और किस्मत दोनों ही बदल कर रख दी और उन्होंने कालीन भैया की बीवी और बीना भाभी बनकर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है|
रसिका दुगल ने इस वेब सीरीज में जहां अपनी दिलकश और कातिलाना अदाओं से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था वही एक्ट्रेस ने पर्दे पर ससुर संग भद्दा सीन देकर जबरदस्त सुर्खियों में रही है| रसिका दुगल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो साझा कर अपने प्रशंसकों को दीवाना बना देती है|