भारत के जाने माने बिजनेसमैन रतन टाटा 4 बार खा चुके हैं प्यार में धोखा, इसलिए आज तक नही की शादी

वैसे तो भारत में बहुत से ऐसे उद्योगपति हैं जो पैसे के मामले में दुनिया के शीर्ष लोगों में शुमार है. लेकिन एक उद्योगपति ऐसे भी हैं जो सिर्फ पैसे के मामले में नहीं बल्कि अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. दरअसल हम यहाँ रतन टाटा जी की बात कर रहें हैं. रतन जी की शख्सियत किसी परिचय की मोहताज नहीं. रतन टाटा जी दिल के बहुत नरम और स्वभाव के शांत व्यक्ति हैं. आज हम आपको रतन टाटा जी की लाइफ का अनसुना किस्सा बता रहें हैं.

दरअसल भारत के सुपर पावर टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के बारे में हर कोई जानता है यह शख्स किसी पहचान का मोहताज नही है. पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रतन टाटा के पास एशोअराम की वो सब चीज है जिसे पाने के लिए लोगों की तमाम उम्र बीत जाती है लेकिन इसके बाद भी रतन टाटा ने शादी क्यों नही की है? ऐसे सवाल काफी लोगों के मन में आज भी आते हैं कि इन्होंने शादी क्यों नहीं की. चलिए बताते हैं.

हालाँकि रतन टाटा ने भले ही शादी नहीं कि हो लेकिन प्यार तो उन्होनें किया ही था. जीं हां दरअसल इस बात का खुलासा खुद रतन टाटा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी जिंदगी में एक नही बल्कि चार लड़कियों ने उनके दिल में जगह बनाई थी. लेकिन अपने मुश्किल दौर के चलते हुए हर बार यह इनके रिश्ते टूटते चले गए. इसके बाद फिर कभी रतन टाटा ने शादी के बारे में नही सोचा. और अकेले ही रहना चुना.

दरअसल टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रहे रतन टाटा ने बिजनेस की दुनिया में खूब नाम कमाया हुआ है, एक अलग पहचान बनाते हुए बेहतर मुकाम भी हासिल कर लिया है. लेकिन रिश्तों की डोर को वो मजबूती से संभाल नही सके. जिसके चलते वो अपने प्यार से शादी नही कर पाए और पूरी जिंदगी अकेले रहे. शादी ना होने के बारे में रतन टाटा अब कहते है कि अविवाहित रहना उनके लिए ठीक साबित हो गया, क्योंकि अगर उन्होंने शादी कर ली होती तो स्थिति काफी जटिल हो सकती थी और आज मै इस मुकाम को पाने में भी असफल हो सकता था.

वहीं रतन टाटा की जिंदगी में बचपन से ही काफी उतार चढ़ाव आते रहे है जब वो 7 वर्ष के थे तो उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे वो दादी के पास रह कर पले बढ़े थे. हालाँकि रतन टाटा को कारों का बहुत शौक शुरू से है. उनकी निगरानी में ग्रुप ने लैंड रोवर, जैगुआर, रेंजरोवर एक्वायर कीं. लखटकिया कार टाटा नैनो का गिफ्ट देने वाले भी रतन टाटा ही है रतन टाटा को विमान उड़ाने और पियानो बजाने का भी शौक है. जिसे वो अब खाली समय में रहर पूरा कर लेते है.