रवीना टंडन ने तोड़ी बरसों पुरानी परंपरा, हाथ में नारियल और मटका लिए खुद किया पिता का अंतिम संस्कार
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन के पिताजी और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक रवि टंडन का निधन हो गया है। उन्होंने 11 फरवरी की दोपहर को अपनी जिंदगी की अंतिम सांस ली। रवि टंडन के निधन के पश्चात उनके परिवार में मातम छाया हुआ है। परिवार पर रवि टंडन के निधन के बाद दुखों का पहाड़ टूट गया है।
वहीं जब रवि टंडन के निधन की खबर सामने आई, तो फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने 87वें जन्मदिन के हफ़्तेभर पहले, बढ़ती उम्र की बीमारियों की वजह से रवि टंडन का निधन हो गया।
रवीना टंडन ने अपने पिता के निधन की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से दी। वहीं पिता के निधन के बाद रवीना टंडन ने ही उनके अंतिम संस्कार के सभी रस्में पूरी की हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
आपको बता दें कि रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि “मेरे पिता का आज सुबह स्वर्गवास हो गया। वो मेरे और मेरे पूरे परिवार की ताकत का स्तंभ थे। हम एक मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं और आप सभी की श्रद्धांजलि, समर्थन के लिए शुक्रगुज़ार हैं। ओम शांति।
रवीना टंडन ने बरसों पुरानी रूढ़ीवादी परंपरा को तोड़ते हुए अपने पिताजी का अंतिम संस्कार किया। रवीना टंडन ने अग्नि हांडी को उठाया। इस हांडी को अंतिम संस्कार के दौरान तोड़ा जाता है। पुरानी परंपराओं के अनुसार, यह कर्म परिवार का कोई पुरुष करता है। सामने जो तस्वीरें आई हैं, वह बेहद भावुक कर देने वाली हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 87 वर्षीय रवि टंडन का पार्थिव शरीर फूलों से सजाया गया है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके करीबी उनकी अर्थी को कंधा देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तस्वीरों में अभिनेत्री रवीना टंडन भी आगे की रस्मों को निभाते हुए नजर आईं।
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री और उनकी बेटी रवीना टंडन टूटे हुए दिल से मटका और नारियल लिए रस्मों को निभाते हुए नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि रवीना टंडन के पिताजी रवि टंडन बढ़ती उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। शुक्रवार पहले सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद वह इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। सुबह 3:45 बजे पर अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। रवीना टंडन की इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनके साथ नजर आए। इस दौरान रवीना टंडन के चेहरे पर पापा को खोने का गम साफ-साफ दिखाई दिया।
जैसा कि हम सभी लोग यह जानते हैं कि, ऐसी मान्यता है कि एक पिता व मां के निधन पर अंतिम संस्कार करने का अधिकार सिर्फ बेटे का होता है लेकिन रवीना टंडन ने इस परंपरा को तोड़ा। रवीना टंडन अपने पिछले कई इंटरव्यू में बोल चुकी हैं कि लड़की और लड़के दोनों बराबर हैं। दोनों को सोसाइटी में बराबर का हक है। एक लड़के की तरह लड़की वह सब कर सकती है जिसे लड़कों को करने का टैबू बना दिया गया है। रवीना टंडन द्वारा पिता रवि टंडन का अंतिम संस्कार करने पर लोग अभिनेत्री की तारीफ कर रहे हैं।