Site icon NamanBharat

रवीना टंडन ने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर किया खुलासा, बोलीं- स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां

90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में से एक रवीना टंडन का भी नाम आता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। रवीना टंडन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया है। हाल ही में रवीना टंडन साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म “केजीएफ: चैप्टर 2” में नजर आईं। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए जमकर तारीफ मिल रही हैं।

“केजीएफ चैप्टर 2” की सफलता के बाद इस फिल्म में नजर आने वाले तमाम सितारे बहुत खुश नजर आ रहे हैं और फिल्म की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म की सफलता के बाद रवीना टंडन ने अपने करियर से जुड़ा हुआ एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अपने करियर की शुरुआत कब और कैसे की। अभिनेत्री ने अपने संघर्षों के दिनों पर बात करते हुए बताया कि वह पहले साफ सफाई का काम करती थीं।

रवीना टंडन ने शुरुआत में किया सफाई का काम

आपको बता दें कि रवीना टंडन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म “पत्थर के फूल” से की थी। यह फिल्म 1991 में आई थी। रवीना टंडन का सफर इंडस्ट्री में काफी लंबा रहा है और उन्होंने मोहरा, लाडला, दिलवाले और अंदाज अपना अपना जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

हाल ही में रवीना टंडन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान करियर के बारे में खुलकर बात की। रवीना टंडन ने यह खुलासा किया कि वह करियर के शुरुआत में स्टूडियो की सफाई का काम करती थीं। वह वहां पर बाथरूम साफ करती थीं, जिसमें उन्हें उल्टियां तक साफ करनी पड़ती थी।

रवीना टंडन ने इंटरव्यू में यह बताया कि “यह बात सच है कि मैंने अपने करियर की शुरुआत स्टूडियो में सफाई का काम करके की है। मेरा काम बाथरूम और स्टूडियो की जमीन से उल्टी साफ करना था। मैंने प्रहलाद कक्कड़ को लगभग 10वीं क्लास से निकलने के बाद ही असिस्ट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त मुझे लोग देख कर कहते थे कि तुम कैमरा के पीछे क्या कर रही हो। तुम्हें तो आगे होना चाहिए। उन लोगों को मैं हमेशा यही कहती थी कि नहीं, नहीं, मैं वो भी एक्ट्रेस? कभी नहीं।”

खुद को डिफॉल्ट बताया

इस इंटरव्यू में रवीना टंडन ने यह भी बताया कि वह गलती से इस इंडस्ट्री में आ गई हैं। अभिनेत्री ने यह कहा कि मैं तो आज इस इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से हूं। मैंने बड़े होते हुए कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी।

बॉलीवुड में ऐसे हुई रवीना टंडन की एंट्री

रवीना टंडन ने इस इंटरव्यू में आगे यह बताया कि “प्रहलाद के सेट पर जब भी कोई मॉडल नहीं आती थी तो वह हमेशा मुझे कहते थे और फिर मैं मेकअप करके मॉडल्स की तरह पोज देती थी। एक बार मैंने सोचा कि जब मुझे यह सब करना है, तो मैं प्रहलाद के लिए फ्री में बार-बार क्यों करूं। इससे थोड़े पैसे ही कमा लूं।

इसके बाद ही मैंने मॉडलिंग शुरू की और फिर मुझे धीरे-धीरे काम मिलने लगा। जब मुझे फ़िल्में मिलने लगी थीं, तब मुझे एक्टिंग नहीं आती थी, लेकिन मैंने सब कुछ सीखा।”

 

 

 

 

 

Exit mobile version