राखी विजान रह चुकी हैं रवीना टंडन की भाभी, शादी टूटने के बाद जीती है ऐसी लाइफ
टीवी शो ऐसे कई कलाकार होते हैं जो अपनी पहचान बना जाते हैं. उनके अभिनय से उनकी पहचान बन जाती है. उन्हीं में से एक टीवी के प्रसिद्ध कॉमेडी शो ‘हम पांच’ में स्वीटी माथुर के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली राखी विजान हैं. जो लगभग 12 साल बाद एकता कपूर के सीरियल नागिन 4 में दमदार किरदार में नजर आईं हैं. दरअसल राखी बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की भाभी रही हैं. वैसे तो राखी ने अपनी निजी जिंदगी में बेहद उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन उसका असर उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर नहीं होने दिया. छोटे पर्दे पर वापसी करने के बाद से ही राखी सुर्खियों में लगातार बनी हुई हैं.
आपको बता दें राखी विजान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रह चुकी हैं. दरअसल राखी की सगाई वरुण धवन के कजन भाई सिद्धार्थ धवन से हुई थी. हालांकि ये सगाई टूट गई थी. राखी विजान ने रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से साल 2004 में शादी की थी हालांकि ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई थी. करीब 10 सालों तक उनका रवीना के भाई राजीव टंडन से रिश्ता रहा था.
बता दें लगभग 6 साल बाद यानी साल 2010 में राखी और राजीव का तलाक हो गया था. ऱाखी ने कई बार अपने तलाक पर बात की है. राखी ने कहा था, ” हमारी शादी टूटने की असल वजह अलग-अलग विचार और राय थे और इसलिए हमें लगा कि हम एक साथ नहीं रह सकते. लेकिन हां, मुझे सभी संबंधों को तोड़ने में 10 साल लग गए क्योंकि मैं इसे मौका दे रही थी. मैंने हमेशा सोचा था कि चीजें बेहतर होंगी और सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.” और दोनों का तलाक हो गया.
एक्ट्रेस राखी के मुताबिक उस पूरे परिवार में सबसे ज्यादा वक्त उन्होंने रवीना के साथ बिताया था. रवीना टंडन के साथ उनके सहेली वाले रिश्ते थे. राखी कहती हैं,’ वास्तव में, मेरी ननद रवीना बहुत अच्छी दोस्त थीं. मैंने परिवार में किसी और की तुलना में उसके साथ अधिक समय बिताया था. वो भले स्वभाव की महिला हैं.” निजी जिंदगी में अपनी शादी टूटने के बाद राखी प्रोफेशनल जिंदगी में भी उलझ गई. राखी को मन मुताबिक काम मिलना बंद हो गया था. राजीव से तलाक के बाद राखी के कैरियर पर लगभग ब्रेक लग गया था.
बता दें हाल ही में देश भर में लगे लॉकडाउन के बीच कॉमेडी शो ‘हम पांच’ को रीटेलीकास्ट किया गया तो एक बार फिर राखी टंडन चर्चा में आ गई. इस सीरियल से राखी टंडन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. चुलबुली स्वीटी माथुर के किरदार में राखी ने सबका दिल जीता था. इनको खूब पसंद किया गया था. टीवी सीरियल हम पांच के रीटेलीकास्ट को लेकर राखी टंडन ने अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था इस मुश्किल समय में लोगों का हंसना बहुत जरूरी है. राखी विजान पंजाबी परिवार से तालुकात रखती है इसीलिए हंसना हंसाना और परेशानियों को दरकिनार कर जिंदगी को जीना उनके खून में शामिल है.
बता दें साल 2017 में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बयान दिया था उन्होंने कहा था कि उनका परिवार उनके लिए परफेक्ट मैच ढूंढ रहा है. उन्हें भी शादी करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वो शादी के बाद बच्चे नहीं पैदा करना चाहती. बता दे इस दौरान उनका नाम एक बिजनेसमैन से भी जुड़ा था. खबरें थी कि राखी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी और पोल्ट्री फार्म के मालिक को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों के रिश्ते का बाद में क्या हुआ ये किसी को नहीं पता चला लेकिन फिलहाल राखी सिंगल हैं.
हालाँकि निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव झेल रही राखी को हम पांच शो की सफलता के बाद तमाम सीरियल और फिल्मों में काम मिला था. राखी टंडन अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं जिनमें ‘देख भाई देख’ और ‘बनेगी अपनी बात’ भी शामिल है. इन सीरियल के अलावा राखी थैंक्यू, गोलमाल रिटर्न, मनी है तो हनी है, कृष 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इन सब सीरियल और फिल्मों के अलावा राखी टंडन टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के दूसरे सीजन में भी नजर आई थी. हालांकि वो इस घर में ज्यादा दिन टिक नहीं पाई थी और दूसरे हफ्ते में ही शो से बाहर हो गई थीं. राखी को उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं.