रोजाना सुबह उठकर बेटियों के पांव और सोने के बाद पत्नी के पांव जरुर छुते है रवि किशन, जाने इसकी वजह
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री हो या साउथ सिनेमा या फिर भोजपुरी सिनेमा हर इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेर चुके रवि किशन आज के समय में एक बहुत ही पोपुलर और वर्सेटाइल स्टार बन चुके है और इन्होने बॉलीवुड जगत में अपनी शानदार एक्टिंग से खूब नाम कमाया है ,और साउथ इंडस्ट्री में विलेन के किरदार के लिए ये काफी ज्यादा मशहूर है तो वही भोजपुरी सिनेमा के तो ये बहुत बड़े सुपरस्टार है |
रवि किशन आज के समय में केवल एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर और एक राज नेता भी बन चुके है और वे इस समय उतरप्रदेश के गोरखपुर सीट से बीजेपी के सांसद है और हर एक छेत्र में इन्हें काफी सफलता हांसिल हुई है और रवि किशन का नाम आज के समय में इंडस्ट्री का एक बहुत ही जाना माना नाम बन चुका है और ये हमारे देश के एक बेहद ही चर्चित सेलेब्रिटी बन चुके है और आज हम रवि किशन के निजी जिंदगी के बारे में अपोक बेहद ही खास बाते बताने जा रहे है जिसके बारे में खुद रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया था तो आइये जानते है
बता दे आज रवि किशन जिस मुकाम पर पहुंचे है वहां पहुँचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है और इसके साथ ही वे अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार को देते है और उनका ये मानना है की आज उन्हें जो भी सफलता हांसिल हुई है उसमे उनकी पत्नी और बेटियों का सबसे बड़ा योगदान रहा है और इस वजह से रवि किशन अपनी पत्नी और बेटियों को देवी की तरह मानते है और उन्हें सम्मान देते है और उनकी पूजा भी करते है |
बता दे अपने एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया था की वे महिलाओं के करीब हमेशा रहे है और फिर चाहे वो उनकी माँ हो ,उनकी पत्नी हो,उनकी बेटियां हो या फिर उनकी को स्टार हो और वो हर महिला को देवी का रूप मानते है और उन्होंने बताया था की जब भी वे सुबह सोकर उठते है तब सबसे पहले अपनी बेटियों के पांव छुते है और उन्हें पूजनीय मानते है |
और उन्होंने कहा की वे अपनी पत्नी के भी पांव छुते है पर उनके सो जाने के बाद क्योंकि उन्होंने बताया की अगर प्रीति जगी होती है और मैं उनके पांव छुना चाहता हूँ तब वे मुझे छूने नहीं देती अपने पांव क्योंकि भारतीय परम्परा के मुताबिक पत्नी कभी भी अपने पति को अपने पांव छूने नहीं देती इस वजह से प्रीति भी मुझे अपने पांव नहीं छूने देती और इसीलिए जब वे सो जाती है तब रवि किशन उनके पांव छुते है |
आपको बता दे रवि किशन और प्रीति एक दुसरे से बेहद प्यार करते है और इन दोनों की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी और जब ये दोनों 11 वीं कक्षा में पढ़ रहे थे और तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी और ये दोस्ती प्यार में बदल गयी और इन दोनों की लव मैरिज हुई थी |बता दे आज रवि किशन और प्रीती चार बच्चों के माता पिता है जिनमे से इनकी तीन बेटियां है और एक बेटा है और रवि किशन खुद को बेटियों के पिता होने की वजह से बेहद ही खुशनसीब मानते है और अपनी बेटियों को वो देवी का दर्जा देते है और अपने परिवार से बेहद प्यार करते है