रवीना टंडन की शादी को हो चुके हैं पूरे 17 साल, पति अनिल थडानी ने पहली बीवी को एक्ट्रेस के लिए दे दिया था तलाक
फिल्म इंडस्ट्री की की मस्त मस्त गर्ल कही जाने वाली रवीना टंडन फिल्म मेकर और ड्रिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के साथ शादीशुदा जीवन में हैं. दरअसल रवीना ने 22 जनवरी 2004 को अनिल थडानी से शादी रचाई थी. बता दें कि रवीना से पहले अनिल की वाइफ रमेश सिप्पी की बेटी नताशा शिप्पी थी लेकिन पति पत्नी के बीच रवीना आ गई नताशा के परिवार वालों ने इस शादी के टूटने का आरोप रवीना पर मढ दिया था.
दरअसल अनिल ने रवीना के साथ शादी करने के लिए वाइफ नताशा को तलाक दिया और रवीना को बीवी नंबर 2 बना लिया. हालाँकि रवीना अब दो बच्चो की मां है उनकी शादी शुदा जिंदगी बढ़िया चल रही है. आपको बता दें कि साल 2003 में रवीना टंडन ने अनिल थडानी को डेट करना शुरू किया था. उस समय रवीना स्टम्पड नाम की फिल्म में अभिनय कर रही थी और अनिल इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर थे इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल थडानी और रवीना के बीच अफेयर शुरू हुआ.
फिर साल 2003 के नवंबर में रवीना और अनिल ने सगाई की और फिर 22 फरवरी 2004 को दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग करने चल दिए. वहीं शादी के लिए उदयपुर शहर तय हुआ उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में अनिल और रवीना की शादी हो गई रवीना की शादी पंजाबी और सिंधी रीति रिवाज से संपन्न हुई इस शादी में बॉलीवुड मुंबई से उदयपुर पहुंच गया. रवीना की शादी देखा जाए तो बिल्कुल एक राजकुमार और राजकुमारी की तरह हुई. उदयपुर के पिछोला लेक में स्थित जग मंदिर पैलेस में तमाम बिजनेस घरानों की शादियां हुई है.
बता दें कि रवीना और अनिल ने भी शाही तरीके से सात फेरे लिए. इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारें शामिल हुए. हालाँकि रवीना ने अपनी शादी में मम्मी का लहंगा पहना. इसी लहंगे में उनकी मां की भी शादी हुई थी. रवीना ने डिजाइनर मानव गंगवानी से अपनी मम्मी के लहंगे को नए तरीके से शादी के लिए तैयार करवा लिया था.
वहीं रवीना की ये शादी यादगार रही थी. शादी के बाद विदाई के दौरान रवीना 100 साल पुरानी डोली में बैठी. कभी इस डोली में मेवाड़ की रानी बैठ कर आई थी. गौरतलब है कि चार – पांच दिनों तक उदयपुर में उनकी शादी की तमाम रस्में हुई हल्दी, मेंहदी, संगीत में रवीना के परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद रहे. हालाँकि शादी से पहले ही रवीना ने दो बेटियों को गोद ल लिया था.