Untold: कुंवारी माँ की लाडली बेटी हैं रेखा, जिंदगी में कभी नहीं देख पाई थी अपने पिता का चेहरा
हिंदी सिनेमा जगत में अगर खूबसूरती की बात आती है तो एवरग्रीन ब्यूटी के नाम से जाने जाने वाली रेखा का नाम लिया जाता है. क्योंकि रेखा आज भी उतनी ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती है जितनी कि 80 के दशक में दिखाई देती थी. जबकि बाकी की अभिनेत्रियों की खूबसूरती ढल चुकी है. रेखा की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं. 80 के दशक में रेखा ने लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया है.
जानकारी के लिए बता दे बचपन से ही रेखा ने अपनी जिंदगी में काफी सारी मुसीबतों का सामना किया है. चाहे वह उनकी शादी टूटना हो या बचपन में एक कुंवारी मां के पेट से जन्म लेना हो. जी हां यह बिल्कुल सच है कि रेखा की मां ने शादी से पहले रेखा को जन्म दिया था और यही कारण है कि रेखा अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. रेखा गुजरे जमाने की एक दमदार अभिनेत्री हैं. उन्होंने काफी छोटी उम्र में हिंदी सिनेमा जगत में काम करना शुरू कर दिया था. रेखा की मां पेंटापडू पुष्पावली भी एक अभिनेत्री थी और इनके पिता जेमिनी गणेशन एक फिल्म निर्माता थे. जानकारी के लिए बता दे अभिनेत्री के पिता ने अपनी जिंदगी में चार विवाह रचाए थे.
जब रेखा के पिता गणेशन 19 साल के थे तब उन्होंने पहली शादी अलामेलु के साथ रचाई थी इस शादी से उनकी 4 बेटियां थी जिनके नाम रेवती, कमला, जयलक्ष्मी और नारायणी है. इसके बाद रेखा के पिता ने दूसरी शादी पुश्पावली के साथ रचाई. इस शादी से इन दोनों को एक बेटी हुई जिसका नाम रेखा रखा गया. जानकारी के लिए बता दे रेखा ने अपनी किताब में इस बात की जानकारी दी है कि वह अपनी मां की शादी से पहले ही इस दुनिया में आ गई थी.
जानकारी के लिए बता दें देखा कि मां पुश्पावली तमिल फिल्मों में अभिनय करने के दौरान फिल्म निर्माता जैमिनी से प्यार हुआ था. दोनों का प्यार काफी हद तक आगे बढ़ गया और जैमिनी से शादी से पहले ही पुश्पावली एक बेटी रेखा की मां बन गई. इन दोनों की शादी के बाद एक और बेटी हुई जिसका नाम इन्होंने राधा रखा. जानकारी के लिए बता दें हिंदी सिनेमा जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रेखा के संबंध कभी भी उनके पिता के साथ सही नहीं रहे इतना ही नहीं उनके पिताजी जेमिनी भी रेखा और उनकी बहन राधा से कम ही मिलते थे.
रेखा की सौतेली बहन ने एक बार इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था. कि जब वह रेखा से पहली बार मिली थी उनको रेखा काफी ज्यादा खूबसूरत लगी थी रेखा की आंखों में काजल था जब उन्होंने छोटी बच्ची से उनका नाम पूछा तो उन्होंने भानुरेखा बताया. जब उन्होंने बच्ची से उसके पिता का नाम पूछा तो उन्होंने अपने पिता का नाम जैमिनी बताया. यह सुनने के बाद मैं हैरान रह गई क्योंकि ऐसा कैसे हो सकता था यह जैमिनी तो मेरे पिता थे. जैमिनी पुष्पावली और उनकी दोनों बेटियां रेखा और राधा को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए. जिसके बाद उन्होंने तीसरी शादी सावित्री से और चौथी शादी जुलियाना एंड्रयू से की थी. जब रेखा को पता चला कि उसके पिता ने उसकी मां को धोखा दिया है तब वह अपने पिता से काफी ज्यादा नफरत करने लगी. रेखा की है नफरत तब भी बरकरार रही जब उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए. वह अपने पिता जैमिनी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई. क्योंकि उनके पिता उनके लिए काफी साल पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके थे.