बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा पिछले कईं सालों से अपनी ख़ूबसूरती को लेकर चर्चित हैं. जहाँ बढ़ती उम्र के साथ साथ अभिनेत्रियों का चेहरा झुलसने लगता है, वहीँ रेखा की ख़ूबसूरती समय के साथ साथ और भी बढती चली जा रही है. वह जितनी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चित हैं, उससे कहीं ज्यादा अपने पास्ट रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चित रही हैं. उनकी लव लाइफ अक्सर उन्हें सुर्ख़ियों में बना ही देती हैं. वहीँ अब एक्ट्रेस के पहले पति की बेटी यानि सोनिया भी ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हैं. बता दें सोनिया दिवंगत बॉलीवुड एक्टर विनोद महरा की बेटी हैं. उन्होंने एक्टिंग का जज्बा अपने माता-पिता से ही सीखा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेखा एक समय की सुपरहिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. फिल्मों में साथ काम करते करते वह अपना दिल विनोद मेहरा को दे बैठी थी. जिसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी रचा ली थी. हालाँकि दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए.
रेखा से तलाक के बाद एक्टर विनोद मेहरा ने दो और शादियां की थीं. उन्होंने साल 1980 में बिंदिया गोस्वामी से शादी रचाई थी लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया और दोनों ने एकदूसरे से मुंह फेर लिया. वहीँ इसके बाद उन्होंने साल 1988 में किरण महरा के साथ शादी की थी.
किरण के साथ विनोद को दो बच्चे हुए जिसमे से बेटे का नाम रोहन मेहरा रखा गया और बेटी का नाम सोनिया मेहरा रखा गया.
सोनिया मेहरा उस समय केवल 4 साल की ही थीं जब उनके पिता विनोद मेहरा ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. ऐसे में उनका पालन-पोषण पूरी तरह से उनकी माँ किरण मेहरा ने ही किया है. वह अपनी माँ के साथ नाना-नानी के घर रहती आई हैं.
जब वह 8 साल की हुई तो उन्होंने एक्टिंग की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी. बता दें कि सोनिया को एक्टिंग के लिए लंदन एकेडमी ऑफ़ म्यूजिक एंड ड्रामेटिक आर्ट्स के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया था.
17 साल की उम्र में सोनिया वापिस इंडिया आ गई. यहाँ पर उन्होंने मुंबई में अनुपम खेर के इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्टर्स प्रिपेयर्स से 3 महीने का कोर्स पूरा किया.
सोनिया की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘विक्टोरिया नं. 203’ थी. अभी तक उन्होंने लगभग 4 फिल्मों में एक्टिंग के जलवे बिखेरे हैं. आखिरी बार उन्हें एकता कपूर की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके बोल्ड अंदाज़ को काफी सराहा गया था.