कभी भूखे सोकर काटे थे दिन, आज बन गए मशहूर कोरियोग्राफर, जानिए इनके रमेश से रेमो डिसूजा बनने का सफ़र
रेमो डिसूजा आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल कोरियोग्राफर में से एक है. प्रभु देवा और रेमो की जोड़ी सुपरहिट है. एक समय में भूखे पेट सोने वाले रेमो आज करोड़ों के मालिक है. उनकी ज़िन्दगी की कहानी आज करोड़ों लोगो के लिए मिसाल है. एक बहुत छोटे परिवार से नाता रखने वाले रेमो को आज देश विदेश में जाना पहचाना जाता है. आइए उनके जीवन के बारे में नजदीक से जानते है.
बता दे कि रेमो का जन्म 2 अप्रैल 1972 को बेंगलुरु में हुआ था. वह इस साल अपना 48वा जन्मदिन मना रहे है. यह 49 साल के सफर में रेमो ने बहुत कुछ देखा ,सहा और पाया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि रेमो का असली नाम ‘रमेश यादव’ है. वह एयरफोर्स कॉलोनी के सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे क्यूंकि उनके पिता एयरफोर्स में कुक थे. वह गुजरात के जामनगर में जन्मे थे और वहां से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. स्कूल के दिनों से ही रेमो डांस के लिए रुचि रखते थे. उनके पिता ज़्यादा नहीं कमा पाते थे इसीलिए घरवालो की मदद के लिए रेमो बेकरी, राशन की दुकान और साइकिल रिपेयर की दुकान पर काम किया करते थे.
दरअसल अपने टैलेंट और रुचि यानी डांसिंग की वजह से वह घर छोड़ मुंबई आ गए थे. वह स्टेशन पर ही कई दफा भूखे पेट सोया करते थे. उसी दौरान रेमो को लिज़ेल से प्यार हुआ और दोनो ने कम उम्र में ही शादी कर ली थी. बुरे हालत में भी लिज़ेल उनका सपोर्ट बनीं और उनके मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़ी रहीं. इसलिए रेमो उन्हें उनकी जिंदगी की सुपरवूमन मानते हैं. इस कपल के दो बेटे भी है जिनका नाम ध्रुव और गैब्रियल हैं.
हालांकि स्ट्रगल के दिनों में भी अपने टैलेंट के बदौलत उन्होंने एक डांस कॉम्पीटीशन जीता था. इस जीत के बाद ही उन्हें उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘रंगीला’ में डांस करने का मौका मिला. उन्हें कोरियोग्राफर अहमद खान को असिस्ट करने का मौका भी मिला. रेमो का करियर तब पटरी पर आया जब फिल्म ‘कांटे’ के आइटम नंबर ‘इश्क समंदर’ में उन्होंने ज़बरदस्त डांस स्टेप्स सिखाया. बाजीराव मस्तानी का गाना “दीवानी मस्तानी” के लिए रेमो को नेशनल अवॉर्ड ऑफ कोरियोग्राफी भी हासिल कर चुके है.
गौरतलब है कि रेमो ना ही एक सफल कोरियोग्राफर है बल्कि वह एक सफल फिल्म डायरेक्टर भी है. उन्होंने ‘ एबीसीडी ‘ का हिट सीरीज भी बॉलीवुड के दिया है. इसके साथ ही उन्होंने रेस, फालतू जैसे फिल्में भी डायरेक्ट की है जो कि पर्दे पर सफल है. रेमो ने 59 करोड़ों की संपत्ति के साथ लोगो के दिल में भी अपने लिए प्रेम कमाया है.