Site icon NamanBharat

दीपावली से पहले इन चीजों को हटा दें घर से अन्यथा रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी, जीवन में आएगी परेशानी

दीपावली का त्यौहार इस साल 14 नवंबर को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में दीपावली का त्यौहार बहुत ही खास माना जाता है। दीपावली की रात को धन की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा-आराधना होती है। ऐसा बताया जाता है कि अगर विधि-विधान पूर्वक इस दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाए तो इससे व्यक्ति को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। माता लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार देखा जाए तो माता लक्ष्मी जी कार्तिक अमावस्या की मध्य रात्रि को अपने भक्तों के घर जाकर उन्हें धन-धान्य से सुखी रहने का आशीर्वाद देती हैं।

दीपावली से पहले लोग तैयारियों में जुट जाते हैं। घर की साफ-सफाई, रंगाई आदि करते हैं। हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसके ऊपर माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहे, जिसके लिए व्यक्ति तरह-तरह के उपाय भी अपनाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि माता लक्ष्मी जी की आपको कृपा मिले तो आप दीपावली से पहले अपने घर से कुछ चीजों को हटा दीजिए क्योंकि इन चीजों की वजह से माता लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं, जिसके कारण आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

दीपावली से पहले इन चीजों को हटा दें घर से

घर की साफ सफाई करें

शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो धन की देवी माता लक्ष्मी जी का उन्हीं घरों के अंदर वास होता है, जहां पर साफ-सफाई रहती है। इसलिए आप दिवाली से पहले अपने घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई जरूर करें। ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के मुताबिक दिवाली से पहले अगर आपके घर में कोई टूटी-फूटी चीज है तो वह आप घर से बाहर निकाल दीजिए अन्यथा इसकी वजह से माता लक्ष्मी जी नाराज हो सकती है।

देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति या तस्वीरें घर में ना रखें

अगर आपके घर में देवी-देवताओं की कोई टूटी हुई मूर्ति या फटी हुई तस्वीर रखी है तो आप उसको तुरंत घर से बाहर निकाल दीजिए क्योंकि इसकी वजह से घर में बरकत नहीं होती है। दीपावली से पहले आप खंडित मूर्ति या तस्वीरों को अपने घर के पूजा स्थल से निकालकर किसी पवित्र स्थान पर दबा सकते हैं।

पुराने जूते-चप्पल

अगर आपके घर में कोई भी पुराना जूता-चप्पल रखा हुआ है जिसको आप उपयोग में नहीं ला रहे हैं तो उसको दीपावली के त्यौहार से पहले घर से हटा दें और घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करें क्योंकि घर के अंदर फटे पुराने जूते-चप्पल रखने से घर की नकारात्मकता बढ़ती है, इतना ही नहीं बल्कि इन चीजों की वजह से दुर्भाग्य आता है।

बंद घड़ी घर में ना रखें

अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो घर के अंदर बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से व्यक्ति की प्रगति पर प्रभाव पड़ता है। सफलता पाने के मार्ग में बहुत सी बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं। अगर घर में कोई बंद घड़ी पड़ी है तो आप उसको दीपावली से पहले घर से हटा दें या फिर उसको ठीक करवा लीजिए।

खराब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हटा दें

अगर आपके घर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब है तो उसको आप घर से तुरंत हटा दीजिए क्योंकि इसकी वजह से आपके स्वास्थ्य और सौभाग्य दोनों पर ही अशुभ प्रभाव पड़ता है।

टूटा हुआ शीशा

अगर आपके घर में कोई टूटा हुआ शीशा रखा हुआ है या फिर शीशे की खिड़की टूटी हुई है तो आप उसको तुरंत दिवाली से पहले घर से हटा दीजिए और उसकी जगह पर नया शीशा लगवा लीजिए क्योंकि घर के अंदर टूटा हुआ शीशा रखना शुभ नहीं माना जाता है।

Exit mobile version