रेखा और रिया चक्रवर्ती के बीच है ये समान्यता, सोशल मीडिया पर सामने आया दोनों का ये कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुद्दे में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सीबीआई और एनसीबी टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. हालाँकि इस मामले का सबसे अधिक शक एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर ही जा रहा है. वहीँ अब ड्रग मामले में उनका नाम सामने आने से उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेजा जा चुका है. वहीँ जांच टीमें भी एक के बाद सबूत इक्कठा करने में जुटी हुई हैं. जब से सुशांत सिंह मामला उभरा है, तब से बॉलीवुड जगत के कईं नामी-गिरामी चेहरों के बारे में खुल के बातें सामने आ रही हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस रेखा का नाम सामने आया है जिनका कनेक्शन अब सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया से जोड़ा जा रहा है. आईये जानते हैं आखिर यह पूरा माजरा क्या है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने रेखा की तुलना रिया चक्रवर्ती से की है. हाल ही मे चिन्मयी श्रीपदा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने रेखा की बायोग्राफी के कुछ अंशों को जनता के सामने रखा है.पोस्ट में श्रीपदा ने यह बताने का प्रयास किया है कि जब साल 1999 में रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी तो उस समय हर कोई रेखा को ‘डायन’ का ख़िताब देने लग गया था. यासर उस्मान की लिखी रेखा की बायोग्राफी “रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में बताया गया है कि किस तरह से मुकेश अग्रवाल के निधन के बाद रेखा को उनके जाने का दोषी ठहराया जाता रहा है.

उन्होंने कहा कि रेखा के ससुराल वाले ही नहीं बल्कि बहुत से बॉलीवुड सहयोगी भी उन्हें पति के देहांत के बाद ‘डायन’ कहने लग गए थे. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, “2 अक्टूबर 1990 को मुकेश अग्रवाल ने जब अपनी जान लेने का फैसला किया तो उन्होंने रेखा के दुप्पट्टे से ही घर के पंखे से फंदा लगा कर और फिर लटक कर अपनी जान दे दी थी. वहीँ दूसरी तरफ मुकेश के भाई अनिल ने कहा कि वह पूरा दिन काफी खुश थे.”

अपने भाई के बारे में अनिल ने बोला था कि, “मेरे भाई रेखा को बेहद प्यार करते थे लेकिन उनके लिए सच्चे प्यार का मतलब करो या मरो से था. जबकि रेखा को कभी उनकी परवाह ही नहीं थी. ऐसे में वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए. अब रेखा को क्या चाहिए? वह शायद अब हमारा पैसा चाहती हैं.” दूसरी तरफ मुकेश की माँ ने भी मीडिया के सामने रोते हुए एक बयान दिया था और कहा था, “डायन मेरे बेटे को जिंदा खा गई.” इस बयान के बाद अभिनेत्री के बारे में हर किसी के अलग अलग विचार देखने को मिलते रहे थे.

सुभाष घई ने भी इस मामले में अपनी राय देते हुए कहा था, “रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री के माथे पर ऐसा धब्बा लगा दिया है, जिसको धोना शायद काफी मुश्किल होगा. मुझे नहीं लगता अब कोई सास ऐसी सम्मानित अभिनेत्री को अपनी बहु बनाने के लिए हामी भरेगी. कोई निर्देशक भी ऐसी औरत के साथ काम करने से पहले दो बार जरुर सोचेगा. ऐसी नारी को दर्शक इंसाफ की देवी के रूप में कैसे स्वीकार कर सकेंगे.”