Site icon NamanBharat

कभी दिनभर काम करके मिलते थे केवल 35 रूपये, अब करोड़ों रुपयों के मालिक हैं रोहित शेट्टी, जानिए कैसे?

कहते हैं कि एक कामयाब इंसान की शोहरत तो हर किसी को नजर आ जाती है लेकिन उसके पीछे छिपा हुआ स्ट्रगल किसी को दिखाई नहीं देता है. यदि आपको सक्सेसफुल होना है तो आपके जीवन में कई कठिनाइयां आएंगी जिन का सामना करने के लिए आपको काफी हिम्मत की आवश्यकता भी पड़ने वाली है. वही बात बॉलीवुड के सबसे मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की करें तो आज उनका सिक्का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में चलता है वह जिस भी फिल्म में हाथ डालते हैं वह रातों-रात सुपरहिट हो जाती है फिर चाहे वे उनकी ‘गोलमाल’ सीरीज हो या फिर ‘सूर्यवंशी’ फिल्म. रोहित शेट्टी आज जिस मुकाम पर खड़े हैं इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत छुपी हुई है. हाल ही में रोहित शेट्टी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कुछ पलों को साझा किया है. तो चलिए जानते हैं आखिर रोहित शेट्टी क्या थे और कैसे वह इतने कामयाब डायरेक्टर बने.

जब 35 रुपये थी सैलरी

रोहित शेट्टी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब उनके पास पैसे नहीं होते थे और दिन भर काम करने के बाद उन्हें केवल ₹35 ही सैलरी मिलती थी इसके अलावा कई बार उन्हें मिलो पैदल चलना पड़ता था और इसके लिए उन्हें डेढ़ से 2 घंटे तक का समय भी लग जाता था. रोहित शेट्टी ने बताया कि उनकी जिंदगी आज जिस मुकाम पर है यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कई बार मुश्किलों से जूझना पड़ा था. उन्होंने कहा कि, ‘ लोग अब यह जानते हैं कि मैं फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता हूं परंतु मेरे लिए यह आसान नहीं रहा है एक समय ऐसा भी था जब मुझे ट्रेवल या फिर खाने में से किसी एक चीज को चुनना पड़ता था क्योंकि मेरे पास केवल एक ही चीज करने के लिए पैसे होते थे.’

सेट पर पैदल पहुंचते थे रोहित

अपनी कामयाबी की जर्नी को साझा करते हुए रोहित ने बताया कि, ‘ उन दिनों में हम सांता क्रूज रहा करते थे लेकिन बाद में हम दहिसर में शिफ्ट हो गए जहां पर मेरी दादी का घर है. दरअसल मेरे पास रहने के लिए कोई घर नहीं था क्योंकि मैं आर्थिक रूप से काफी परेशान था ऐसे में सोने के लिए मैं दहिसर पैदल ही जाया करता था. मैं मलाड से अंधेरी तक पैदल चलता था जिसमें मुझे 2 घंटे का समय लग जाता था. आज भी जब मैं अपने ड्राइवर से रूट्स के बारे में बोलता हूं तो वह मेरी तरफ हैरानी से देखता है कि मुझे आखिर सारे रास्ते कैसे पता है कभी-कभी तो यह तक सोच लेता है कि क्या मैं पहले चोर था?’

‘ज़मीन’ फ़िल्म ने बदली किस्मत

रोहित शेट्टी को पहली बार कामयाबी उस समय मिली जब साल 2003 में उन्होंने अजय देवगन के साथ ‘जमीन’ फिल्म में काम किया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस समय सुपरहिट साबित हुई जिसकी सक्सेस के 3 साल बाद यानी 2006 में ‘गोलमाल’ का निर्देशन किया गया. यह कॉमेडी फिल्म थी जिसने सब लोगों का दिल पल भर में जीत लिया था ऐसे में ‘गोलमाल’ रोहित शेट्टी के करियर की सबसे बेस्ट सीरीज साबित हुई.

‘सूर्यवंशी’ हुई ब्लॉकबस्टर

इन दिनों रोहित शेट्टी का नाम एक बार सबकी जुबान पर फिर से आ गया है क्योंकि हाल ही में उनकी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को रिलीज किया गया था जो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है जिसमें आप को अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ, रणबीर सिंह, अजय देवगन और गुलशन ग्रोवर जैसे कई सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा रोहित शेट्टी ‘बोल बच्चन’, ‘दिलवाले’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ आदि जैसी धमाकेदार फिल्मों को भी बना चुके हैं. आज इंडस्ट्री का हर बड़ा अभिनेता रोहित शेट्टी के साथ काम करने के सपने देखता है.

 

Exit mobile version