पापा के जमाने की Bullet का पुराना बिल हुआ वायरल, 1986 में 2 लाख वाली बाइक की इतनी थी कीमत
समय के साथ साथ बहुत कुछ बदलता जा रहा है। जो लोग एक लंबा जीवन गुजार चुके हैं, उन्हें यह बात अच्छी तरह से पता है कि उनके दौर से लेकर आज के दौर में कितना कुछ बदलाव आ चुका है। सबसे ज्यादा बदलाव चीजों के दामों में देखने को मिला है। पहले और अब के समय में चीजों के दामों में काफी अंतर आ चुका है। हाल ही में इंटरनेट पर 1985 के एक रेस्टोरेंट का बिल वायरल हुआ था, जिसकी खूब चर्चा हो चुकी है। इस बिल को देखकर यह सब समझ आता है कि जमाना किस प्रकार से बदल गया है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर रॉयल इन फील्ड बुलेट का एक पुराना बिल वायरल हो रहा है।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 भारत के सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है। यह कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। भले ही कंपनी के द्वारा पिछले कुछ सालों में इस बाइक में कई बदलाव किए जा चुके हैं परंतु इसका मूल स्वरूप पहले जैसा ही बना हुआ है। जैसे जैसे समय बदल रहा है, उसके साथ साथ इस बाइक की कीमत में भी वृद्धि हो रही है। वर्तमान समय में बुलेट 350cc बाइक की शुरुआती कीमत 1.60 लाख रुपए है। लेकिन क्या आपको इस बात का पता है कि साल 1986 में इस बाइक की कीमत क्या थी?
साल 1986 का बिल सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर 1986 में खरीदी गई एक रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 का बिल काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बिल में बाइक की कीमत को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। इस बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत सिर्फ ₹18700 थी। इंटरनेट पर वायरल हो रहा है यह बिल 1986 का है, जो करीब 36 साल पुराना है। इस बिल को royalenfield_4567k के नामक इंस्टाग्राम पेज के द्वारा शेयर किया गया है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया था “1986 में रॉयल इन फील्ड 350सीसी।” आप नीचे 1986 की बुलेट 350 के बिल की वायरल तस्वीर को देख सकते हैं।
View this post on Instagram
जिन लोगों को यह नहीं मालूम है, उनको यह बता दें कि रॉयल इनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ इनफील्ड बुलेट कहा जाता था। यह उस समय भी एक विश्वसनीय मोटरसाइकिल मानी जाती थी और इसका इस्तेमाल भारतीय सेना द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त के लिए किया जाता था। वायरल हो रही तस्वीर में देख सकते हैं कि यह बिल 23 जनवरी 1986 का है, जिसे वर्तमान में झारखंड की कोठारी मार्केट में स्थित एक अधिकृत डीलर का बताया जा रहा है। इस बिल के मुताबिक, उस समय एक 350cc बुलेट मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत ₹18800 थी, जो डिस्काउंट के बाद ₹18700 में बेची गई थी।
लोगों को याद आए पुराने दिन
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को अब तक हजारों लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है। इसके साथ ही इसने यूजर्स की पुरानी यादों को भी ताजा कर दिया है। इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इतने में तो अब रिम्स आते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इतना तो मेरी बाइक 1 महीने में तेल पी जाती है। एक और शख्स ने लिखा है कि आज तो इतनी बुलेट की 1 महीने की किश्त है।