Site icon NamanBharat

गर्भवती महिला के लिए मसीहा बना RPF जवान, चलती ट्रेन से फिसला पैर, यूं दिखाई बहादुरी, बचा ली जान, देखें Video

देश-दुनिया से रोजाना ही ऐसी कोई ना कोई खबर निकल कर सामने आ ही जाती है, जिसमें लोग दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं। आए दिन रोजाना ही कोई ना कोई किसी हादसे से जुड़ी हुई खबर अखबारों और न्यूज़ चैनल में देखने को मिल जाती है। इसी बीच एक घटना मुंबई से सामने आई है, जहां पर एक रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने सोमवार को एक गर्भवती महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच खाई में गिरने से बचाया है। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।

दरअसल, यह घटना उस समय के दौरान हुई जब कल्याण रेलवे स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन में एक गर्भवती महिला चढ़ने का प्रयास कर रही थी परंतु ट्रेन में चढ़ते समय वह महिला गिर गई। ऐसे में वहां पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल की सतर्कता की वजह से ही महिला की जान बचाई जा सकी है। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला लगभग ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच मौजूद गड्ढे में गिरने ही वाली थी परंतु आरपीएफ जवान ने तुरंत अपनी सतर्कता और बहादुरी दिखाते हुए उस महिला को बचा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार की सुबह की है, जो कल्याण स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर हुई थी और इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला का नाम वंदना है और इसकी उम्र 21 साल की है। यह महिला अपने पति चंद्रेश और बच्चे के साथ यात्रा कर रही थी। यह कल्याण से गोरखपुर के लिए ट्रेन में सवार होने वाली थी परंतु इनसे एक भूल हो गई, यह गलती से दूसरी ट्रेन में सवार हो गए। ऐसी स्थिति में जब उनको इस बात की भनक लगी, तब तक ट्रेन चलने लगी थी।

आपको बता दें कि गर्भवती महिला वंदना 8 महीने की गर्भवती हैं। जब उन्हें पता लगा कि वह गलत ट्रेन में सवार हो गए हैं तो वह ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी और उसी दौरान उसका पैर लड़खड़ा जाता है। वंदना का बैलेंस नहीं बन पाता है और वह ट्रेन से प्लेटफार्म पर गिर जाती है। तभी रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल एसआर खांडेकर ने अपनी बहादुरी दिखाई और उस गर्भवती महिला को बचाने के लिए तुरंत कूद गए।

सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मुंबई में मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने सीसीटीवी फुटेज को ट्वीट किया और यात्रियों से अपील की है कि वह चलती ट्रेन में ना चढ़े और ना ही उतरें। शिवाजी सुतार ने अपनी ट्वीट में यह लिखा है कि “रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी एसआर खांडेकर ने एक गर्भवती महिला की जान बचाई, जो आज कल्याण रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसल गई थी। रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वह चलती ट्रेन में ना चढ़े और ना ही उतरें।”

बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है कि किसी आरपीएफ जवान ने किसी यात्री की जान बचाई है। इससे पहले भी आरपीएफ जवानों के मसीहा बनकर यात्रियों की जान बचाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। बहुत से मौके पर आरपीएफ के जवान अपनी जान पर खेलकर यात्रियों को ट्रेन के बीच फंसने से बचा चुके हैं।

 

 

Exit mobile version