Site icon NamanBharat

किन्नरों पर हुई अभद्र टिप्पणी को लेकर बिग बॉस के घर में भडकी रुबीना दिलाईक, ‘किन्नर बहु’ की लोगों नें की सराहना

अभिन्नेत्री रुबीना दिलाईक आज टीवी इंडस्ट्री का कितना बड़ा नाम बन चुकी हैं ये तो हमे शायद ही आपको बताने की जरूरत है| टीवी इंडस्ट्री पर मशहूर सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ नाम के एक सीरियल में एक्ट्रेस रुबीना दिलाईक नें किन्नर बहु का किरदार निभा कर पूरीइंडस्ट्री में मानो एक अलग सा ही काम कर डाला| सीरिअल में सौम्या का किरदार जो के एक किन्नर बहु का था उसे बेहद ख़ूबसूरती से एक्ट्रेस रुबीना दिलाईक अदा करती नजर आई और इसके बाद आज इन्होने जो नाम हासिल किया है वो किसी को बताने की कोई जरूरत नही है|

ऐसे में इतनी अधिक प्रसिद्धि हासिल करने के बाद इनकाफेमा काफी अधिक बढ़ चूका है जिसके चलते इन्हें बिग बॉस के घर से भी इनविटेशन आया था| जिसे रुबीना नें एक्सेप्ट कर लिया और पहुँच गयी बिग बॉस में अपना जलवा दिखाने| ऐसे में बीते दिन बुधवार को बिग बॉस में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमे के रुबीना की टीम हार गयी| ‘टीम A’ की जगह ‘टीम B’ को अभिनेत्री निक्कीतम्बोली नें विजेता बनाया जिसके चलते

रुबीना दिलाईक समेत शहजाद देओल, जैसमीन भसीन, अभिनव शुक्ला, और जान कुमार सानू शामिल बिग बॉस के घर से बहर होने के लिए नोमिनेट कर दिए गये| ऐसे में रुबीना की इस वक्त जमकर हर तरफ तारीफें हो रही हैं जिन्होंने ‘किन्नर समुदाय’ के हक के लिए अपनी आवाज़ बुल्द रखी| इस सब के चलते तमाम लोग रुबीना की इस एक्टिविटी के बाद इनकी तारीफों के पुल बांधते देखे जा रहे हैं|

एक एपिसोड की बात करें तो इसमें सहजाद और निशांत मलकानी के बीच झगड़ा हो गया था जिसमे बात अभद्र शब्दों तक जा पहुंची थी| शो के दौरान सहजाद नें कुछ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था| सहजाद नें बातो बातों में निशांत को ‘हिजड़ा’ और ‘छक्का’ बोल दिया था जिसके चलते एक्ट्रेस रुबीना दिलाईक गुस्से में आ गयी थीं| रुबीना नें गुस्से में कहा के ये शब्द कोई गाली नही होते और साथ ही इन्होने शहजाद से शो के सेट पर ही पूरे किन्नर समुदाय से माफ़ी तक मांगने को कहा| इसके कुछ देर बाद अपनी गलती का शहजाद को आभास हुआ और इन्होने कैमरे पर सभी से माफ़ी मांगी|

ऐसे में इस कड़े कदम के चलते रुबीना की सोशल मीडिया से लेकर शोज़ और खबरों में काफी चर्चा हो रही है| ऐसे में रुबीना नें न सिर्फ इस समुदाय को सशक्त बनाने का काम किया बल्कि किन्नरों के समाज में इज्जत का भी परिचय दिया| कई यूज़र्स सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना को लेकर कमेंट्स करते और पोस्ट करते देखे जा रहे हैं| हालाँकि शहजाद नें भी काफी सही कदम उठाया और वक्त रहते अपनी गलती मानकर बात आगे बढने से बचा ली|

बताते चले के समाज से रुबीना को उस वक्त भी कई लोगों की बातों और टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था जब ये पहली बार सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’ में किन्नर बहु सौम्या नजर आने वाली थी| हालाँकि इन्होने किसी भी ऐसी प्रतिक्रिया को अधिक महत्व न देते हुए इस किरदार को निभाया था|

और यह कहना भी गलत नही होगा के इस किरदार को रुबीना से अच्छा शायद ही कोई निभा पाता|

Exit mobile version