हनुमान जी की कर रहे हैं साधना तो उस दौरान इन खास नियमों का रखें ध्यान, तभी पूर्ण फल की होगी प्राप्ति
धार्मिक ग्रंथों में इस बात का जिक्र किया गया है कि कलयुग में भी सभी देवताओं में महाबली हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जो पृथ्वी पर उपस्थित माने गए हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति हनुमान जी की साधना करता है तो इससे उसको तुरंत फल की प्राप्ति होती है।
हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। जो लोग हनुमान जी की सच्ची मन से पूजा करते हैं उनके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि भक्तों को हर प्रकार के भय से भी संकट मोचन महाबली हनुमान छुटकारा दिलाते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर महाबली हनुमान जी की कृपा दृष्टि किसी व्यक्ति पर हो तो उस व्यक्ति के जीवन में खुशियां ही खुशियां आती हैं और जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है। महाबली हनुमान जी की साधना बहुत ही सरल बताई जाती है परंतु इनकी साधना के दौरान कुछ नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक है।
अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाए तो इससे हनुमान जी की साधना का पूरा फल नहीं मिल पाता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हनुमान जी की साधना के दौरान किन नियमों का पालन करना चाहिए, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं…
हनुमान जी की साधना के दौरान इन नियमों का ध्यान रखना है जरूरी
1. अगर आप हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो इसके लिए सुबह के समय जल्दी उठना चाहिए या फिर आप संध्या के समय में पूजा कर सकते हैं।
2. हनुमान जी की पूजा में आप लाल रंग के फूल ही इस्तेमाल करें।
3. हनुमान जी की पूजा के दौरान आप भगवान के समक्ष दीपक जलाएं और इस दीपक में लाल रंग की बाती का ही इस्तेमाल कीजिए।
4. अगर आप हनुमान जी की साधना कर रहे हैं, तो इस दौरान शुद्धता और सात्विकता का विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है। इसी वजह से आप हर चीज को बहुत ही ध्यान से शुद्धता का ध्यान रखते हुए ही अर्पित कीजिए।
5. हनुमान जी की पूजा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। आप पूजा की कोई भी सामग्री स्पर्श कर रहे हैं, तो सबसे पहले हाथ जरूर धो लें, उसके बाद ही कोई चीज छुएं। इसके अलावा पूजा से पहले घर, पूजा स्थल और स्वयं की भी भली-भांति साफ सफाई करें।
6. अगर आप हनुमान जी की साधना कर रहे हैं तो उस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत जरूरी माना जाता है।
7. अगर कोई महिला हनुमान जी की पूजा कर रही है तो ऐसे में वह हनुमान जी को चोला अर्पित ना करें। आप किसी पुरुष या पुजारी से यह कार्य करवा सकती हैं।
8. मंगलवार का दिन महाबली हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन गलती से भी मांस, मदिरा या फिर किसी भी तरह की तामसिक गुणों वाली चीजों का इस्तेमाल ना करें।
9. हनुमान जी की पूजा करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि चरणामृत से उनको स्नान ना कराएं, क्योंकि उनकी पूजा में चरणामृत अर्पित करने का विधान नहीं है।
उपरोक्त आपको हनुमान जी की साधना के दौरान किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में जानकारी दी गई है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए हनुमान जी की पूजा की जाए तो इससे पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है।