धर्मेन्द्र की वजह से रुपाली गांगुली के पिता को बेचना पड़ा था अपना घर तक ,एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
सीरियल ‘अनुपमा’ वर्तमान समय में छोटे पर्दे का सबसे सुपरहिट और लोकप्रिय सीरियल बन चूका है और ये शो लंबे समय से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है | यह कहना भी बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सीरियल अनुपमा के सफलता का श्रेय सीरियल की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को सबसे ज्यादा जाता है | टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से अनुपमा के किरदार को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और यही वजह है कि आज रूपाली गांगुली अनुपमा बनकर घर-घर में मशहूर हो चुकी है|
सीरियल अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने बीते 5 अप्रैल 2022 को अपना 45 का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और रूपाली गांगुली को उनके जन्मदिन पर फैन्स ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी है| आपको बता दें रूपाली गांगुली की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और बीते कुछ दिनों में अभिनेत्री की लोकप्रियता में गजब का इजाफा देखने को मिला है |
ऐसे में रूपाली गांगुली के पर्सनल लाइफ के बारे में भी जाने के लिए इनके फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं और अभी हाल ही में रूपाली गांगुली ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बेहद ही हैरान कर देने वाला खुलासा किया है| दरअसल रूपाली गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की वजह से उनके पिता अनिल गांगुली को अपना घर तक बेचना पड़ा था और आज हम आपको रूपाली गांगुली के इसी इंटरव्यू के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के पिता अनिल गंगुली एक जाने-माने फिल्म मेकर हुआ करते थे और अनिल गांगुली एक ऐसे फिल्ममेकर थे जो कि समय पर अपनी फिल्म कंप्लीट कर देते थे परंतु एक बार अनिल गांगुली ऐसा करने में नाकामयाब साबित हुए जिसकी वजह से बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और इसी किसका के बारे में हाल ही में रूपाली गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है|
रूपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दुश्मन देवता’ साल 1991 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के साथ डिंपल कपाड़िया, गुलशन ग्रोवर, जानकीदास, श्रीराम लागू और आदित्य पंचोली जैसे कई सितारों ने काम किया था और वही जाने-माने सिंगर बप्पी लहरी ने इस फिल्म में म्यूजिक दिया था| रूपाली गांगुली ने बताया कि धर्मेंद्र के डिले करने की वजह से उनके परिवार को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था|
रूपाली गांगुली ने हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि,” फिल्म बनाने के लिए लोग अपने घर तक बेच दिया करते थे ऐसा ही कुछ हमारे साथ भी हुआ था| रूपाली गांगुली ने आगे कहा कि ,”मेरे पापा जल्दी फिल्म खत्म करने के लिए जाने जाते थे और उन्होंने फिल्म ‘साहेब’ को महज 40 दिन में बनाया था|
वहीं के पापा ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म बनाई तब उस फिल्म को बनाने में उन्हें 3 से 4 साल का समय लग गया और इस फिल्म के 4 साल डिले होने की वजह से मेरे पिता को अपना घर तक बेचना पड़ा था और इससे हमारे परिवार को काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ था परंतु कोई बात नहीं क्योंकि यदि कुछ ऊपर जाता है तो उसे नीचे भी आना पड़ता है”|
रूपाली गांगुली ने आगे कहा की ,” हमारी परवरिश एक मिडिल क्लास परिवार में हुई है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पापा ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है| वह कोलकाता से भागकर मनोरंजन की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आए थे और उन्होंने कई दिन फुटपाथ पर भी गुजारे थे परंतु इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक सफल निर्देशक के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है|
रूपाली गांगुली के पिता ने अपने कैरियर में ‘साहेब’ (1985), ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ (1987), ‘अंगारा’ (1997) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है और इसके अलावा रूपाली गांगुली भी वर्तमान समय में टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती है और उन्हें उनके लेटेस्ट शो अनुपमा से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है