टीवी इंडस्ट्री में अच्छे शोज़ की कोई कमी नही है. ऐसे में यदि किसी शो को फर्स्ट सीज़न में अच्छा रिस्पांस मिलता है तो मेकर्स उसका दूसरा सीज़न भी दर्शकों की फरमाइश पर ले आते हैं. इन्ही में से स्टार प्लस का शो “साथ निभाना साथिया” भी एक है जिसका पहला सीज़न बेहद सक्सेसफुल साबित हुआ था. शो में गोपी बहु और कोकिलाबेन की जोड़ी को आज सालों बाद भी याद किया जाता है. वहीं कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर शो के एक सीन को मीम में बदला गया था जिसका टाइटल “रसोड़े में कौन था” रखा गया था. इस मीम ने रातोंरात इतनी चर्चा बटोरी थी कि शो मेकर्स ने तुरंत सीज़न 2 की तैयारी खींच ली थी.
बता दें कि “साथ निभाना साथिया 2” को कुछ दिन पहले ही टीवी पर शुरू किया गया है और यह शो काफी धमाल भी मचा रहा है. शो में टीआरपी बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने इसमें सीज़न वन की कास्ट देवोलीना भट्टाचार्जी, रूपल पटेल और मोहम्मद नाजिम जैसे सितारों को वापिस लाया गया था. लेकिन अब ताज़ा खबरों की माने तो शो से रूपल पटेल एग्जिट ले रही हैं. यानि अब कोकिलाबेन के फैन्स उन्हें शो का हिस्सा बनते नही देख पाएंगे. इसके पीछे की वजह क्या है, आइये हम आपको बताते हैं.
बता दें कि रूपल पटेल साथ निभाना साथिया शो में हमेशा से जान डालती आई हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग और आवाज़ को काफी पसंद करते रहे हैं. ऐसे में सीज़न 2 में भी उनके रोल को काफी सराहा जा रहा था. मगर अब स्पॉटबॉय द्वारा दी जानकारी के अनुसार जल्द ही रूपला पटेल शो से जाने वाली हैं. यानि अब आने वाले कुछ ही एपिसोड में कोकिलाबेन दिखाई देंगी. हालांकि यह खबर कोकिलाबेन के फैन्स के लिए काफी निराशाजनक भी है.
खबरों के अनुसार मेकर्स ने शो में कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल को केवल 20 एपिसोड के लिए ही साइन किया था. इसके बाद उनका ट्रैक शो में खत्म कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि नवंबर महीने के कुछ एपिसोड्स के बाद रूपल शो को छोड़ रही हैं. इसके बाद की कहानी का वह हिस्सा नही हैं.
यह भी कहा जा रहा है कि रूपल पटेल प्रति फैन्स के प्यार और समर्थन को देखते हुए शो मेकर्स उन्हें इस शो का हिस्सा बनने के लिए मना रहे हैं. हालांकि इस बारे में रूपल पटेल ने खुद कोई जानकारी नही दी है. बता दें कि शो का पहला हफ्ता ही टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गया है. यह शो टॉप 5 शोज़ में से तीसरे पायदान पर आ चुका है ऐसे में कोकिलाबेन की शो से विदाई शायद मेकर्स को महंगी पड़ सकती है.