जोक्स: सब्जीवाले ने एक आदमी से कहा – बाबूजी लगता है बीवी जी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ी लिखी है..
कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है और वही अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि
डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे…
अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था.
डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है.
पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है.
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने पहली बार तुम्हारे लिए कुछ मांगा और कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे.
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है.
अलादीन और पति दोनों गायब हैं.
पति- आज ये रोटियां जली हुई कैसी हैं?
पत्नी- क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं.
पति- तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है?
पत्नी- रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं.
एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया.
पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है.
चिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करूं.
पंडित बेहोश.
पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है.
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया ,
अब मुझे बार-बार ना करना पड़ेगा ना ही
कहना पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.
एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया
शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या ?
गार्ड- हां हैं.शराबी- तो एटीएम से पैसे निकाल लूंं क्या ?
गार्ड- हां निकाल लो..शराबी- लाओ पेंचकस है क्या ?
गार्ड बेहोश.
पति- जज साहिब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक के मारती है?
जज- बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है.
पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.
बच्चा- पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं?
पापा- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया.
रिश्तेदार- ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-
“दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले”.
टीचर- लोफर और ऑफर में क्या फर्क है?
स्टूडेंट- बहुत आसान है मैम
आई लव यू अगर लड़का कहे तो लोफर
लड़की कहे तो ऑफर
दे थप्पड़………. दे थप्पड़. …………..दे थप्पड़. ..
शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना
राशिफल नहीं देखते,
वह बीवी की राशि और मूड देखकर ही समझ जाते हैं
कि आज उनका दिन कैसा गुजरेगा.
मुसीबत में भी पत्नी से कभी पैसे
उधार न लें.
मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे.
50 हजार दे चूका हूं, अभी भी 25 बाकी हैं,
पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती है.