Site icon NamanBharat

सचिन के प्यार में पागल अंजलि, झूठी पत्रकार बनकर घर में घुस गई थीं मिलने, जानिए फिर क्या हुआ

प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है, जो उदास चेहरे पर भी खुशी ला देता है। हर किसी व्यक्ति को अपने जीवन में कभी ना कभी प्यार जरूर होता है। जब प्यार होता है तो व्यक्ति का जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। आम लोगों के साथ ही नहीं बल्कि क्रिकेट और सिनेमा से जुड़े हुए लोगों के बीच भी प्यार होता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सचिन तेंदुलकर एक बहुत ही दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। सचिन तेंदुलकर एक ऐसे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी में जो भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में बहुत प्रसिद्ध हैं, इनको क्रिकेट का भगवान माना जाता है। उन्हें चाहने वाले देश-विदेश में फैले हुए हैं। इन्होंने अपनी काबिलियत और हुनर से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर दिया है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान काफी ज्यादा दौलत और शोहरत हासिल की है लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सचिन तेंदुलकर की प्रोफेशनल जिंदगी से हटकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातों के विषय में बताने वाले हैं। दरअसल, जब सचिन तेंदुलकर की उम्र महज 17 साल की थी तभी 23 साल की अंजली उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं। सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है।

सचिन तेंदुलकर और अंजली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है और इन दोनों की मुलाकात का किस्सा भी बेहद दिलचस्प है। जब अंजलि डॉक्टर बन चुकी थीं, तब वह एक अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही थीं। तभी सचिन तेंदुलकर 90 के दशक में क्रिकेट जगत में तेजी से अपनी पहचान बना रहे थे। सचिन तेंदुलकर ने हर किसी के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना ली थी। यह अपने जमाने के भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं।

आपको बता दें कि जब सचिन तेंदुलकर साल 1990 में इंग्लैंड का दौरा कर कर भारत आए थे तब इनकी मुलाकात अंजलि से मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। पहली बार अंजलि को सचिन तेंदुलकर ने यहीं पर देखा था। एयरपोर्ट पर अंजलि अपनी एक सहेली के साथ अपनी मां को लेने के लिए पहुंची हुई थीं। उस समय अंजलि को यह नहीं मालूम था कि सचिन एक क्रिकेटर हैं। जब अंजलि ने सचिन तेंदुलकर को एयरपोर्ट पर देखा तो वहीं से उनको फॉलो करने लगी थीं।

अंजली ने उन दिनों सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए काफी मेहनत और मशक्कत की थी और हद तो तब हो गई जब सचिन से मिलने के लिए अंजलि एक झूठी पत्रकार बनकर सचिन तेंदुलकर के घर उनका इंटरव्यू लेने के लिए पहुंच गईं। इनका रिश्ता 5 साल तक रहा। उसके बाद उन्होंने शादी करने का निर्णय ले लिया। सगाई के एक साल बाद यानी 24 मई 1995 को सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर पति-पत्नी बन गए। उस समय के दौरान सचिन तेंदुलकर की उम्र 22 साल की थी। वही अंजली की उम्र उस वक्त 28 साल की थी।

शादी के 2 साल के बाद 12 अक्टूबर 1997 को इनके घर में बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम इन्होंने सारा तेंदुलकर रखा। फिर 2 साल के बाद इनके घर में बेटे का जन्म हुआ जिनका नाम अर्जुन रखा गया और इनका परिवार पूरा हुआ। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं, वह अपने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को साझा करती रहती हैं। वहीं बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और वह क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए खूब मेहनत में जुटे हुए हैं।

 

 

Exit mobile version