खेल जगत में क्रिकेट के बादशाह और जाने-माने खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भला कौन नहीं जानता। यह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर एक ऐसे बैट्समेन हैं, जो क्रिकेट में आज तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके चाहने वाले उन्हें क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहते हैं। सचिन तेंदुलकर के फैंस की संख्या दुनिया भर में करोड़ों में है। सचिन तेंदुलकर ने अपनी काबिलियत और हुनर से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर दिया है।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस लीग में कई देशों के सन्यास ले चुके खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अपने पुराने साथियों के साथ मिलकर खिलाड़ी इसका खूब लुफ्त उठा रहे हैं। इसी बीच इंडिया लीजेंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज लीजेंड्स के कप्तान ब्रायन लारा के साथ लंच करने पहुंचे।
सचिन तेंदुलकर ने शेयर की तस्वीर
आपको बता दें कि हाल ही में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक तस्वीर को साझा किया, जिसमें वह वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा पहाड़ों के बीच किसी होटल में लंच करने के लिए बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी एक होटल की कुर्सियों में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ी लंच करने के लिए गए थे और टेबल पर बैठ कर इंतजार कर रहे थे। इस पोस्ट के कैप्शन को देखने के बाद ऐसा मालूम हो रहा है कि दोनों का भूख से बुरा हाल हो गया है।
सचिन तेंदुलकर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा था कि “अरे खाना कब आएगा? #लंच टाइम #रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज।” सचिन तेंदुलकर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जूस पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि 1 अक्टूबर को रायपुर में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछले वर्ष सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था।
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में छक्के और चौके लगाकर सबका दिल जीत लिया है। अधिकतर लोग सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का भगवान कह कर पुकारते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनको तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं ,जो अब तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है।
वहीं वनडे में भी सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय शतक भी बनाए, जो अब तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक है। वहीं अगर हम ब्रायन लारा की बात करें, तो उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए और 299 वनडे में 10405 रन बनाए। उन्होंने दोनों फॉर्मेट मिलाकर 53 शतक जड़े।