सचिन तेंदुलकर खेल जगत में क्रिकेट के बादशाह हैं। यह क्रिकेट में आज तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके चाहने वाले उन्हें क्रिकेट की दुनिया का भगवान भी कहते हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सचिन तेंदुलकर के फैंस मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपनी काबिलियत और हुनर से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर दिया। शायद ही कोई होगा जो सचिन तेंदुलकर को ना जानता हो। हर कोई इनका बड़ा फैन है।
अब भले ही सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायर हो गए हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता में आज भी कमी नहीं आई है। सचिन तेंदुलकर आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ उनका परिवार भी काफी फेमस है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 1995 में अंजली तेंदुलकर से शादी रचाई थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए, जिनका नाम बेटी सारा तेंदुलकर और बेटा अर्जुन तेंदुलकर है।
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की गिनती पॉपुलर स्टार किड्स में होती है। सारा तेंदुलकर अन्य स्टार किड्स के बच्चों की तरह आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में हैदराबाद के खिलाफ मैच में सारा तेंदुलकर मुंबई की टीम को हौसला अफजाई बढ़ाते हुए चर्चा में छा गई थीं। सारा तेंदुलकर अक्सर कई मौकों पर स्टेडियम में स्पॉट हुई हैं।
कुछ दिनों पहले ही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने के लिए पहुंची हुई थीं। वह उस दौरान बालकनी में खड़ी मैच देख रही थीं और अपनी टीम यानी मुंबई टीम को चीयर कर रही थीं। जब क्रिकेटर रोहित शर्मा ने छक्का लगाया तब सारा तेंदुलकर खुशी के मारे नाचने लगी थीं। उनकी यह एक्टिविटी कैमरे में कैद हो गई थी। सोशल मीडिया पर भी उसकी तस्वीर छा गईं।
12 अक्टूबर 1997 को सारा तेंदुलकर का जन्म हुआ था। सारा तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर की लाडली हैं। सारा मॉडलिंग के क्षेत्र में भी काफी आगे हैं। सारा तेंदुलकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की दीवानी हैं। जिस प्रकार से सारा तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है उसी तरह से सारा के भी चाहने वाले बहुत अधिक हैं, जो इनसे बहुत प्यार करते हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। यह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके चाहने वाले बहुत पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम पर सारा तेंदुलकर को लाखों लोग फॉलो करते हैं।
इतनी संपत्ति की मालकिन हैं सारा तेंदुलकर, जीती हैं शानदार जिंदगी
आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है जबकि उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के ही स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। वह अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती हैं। जब भी सारा तेंदुलकर अपनी कोई भी तस्वीर शेयर करती हैं तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं।
सारा तेंदुलकर की मां अंजली तेंदुलकर पेशे से एक चिकित्सक हैं। वहीं उनका भाई अर्जुन तेंदुलकर एक क्रिकेटर हैं। सारा तेंदुलकर ने बहुत कम उम्र में ही खूब नाम कमाया है। अगर हम इनकी नेटवर्थ की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा तेंदुलकर की कुल संपत्ति करीब 1 से 5 मिलियन तक बताई जाती है। सारा तेंदुलकर बेहद शानदार जिंदगी जीती हैं।