सचिन तेंदुलकर का आशियाना है बेहद आलिशान, बेटी सारा से मिलने के लिए जाना पड़ता है कांच के पूल के पार
फ़िल्मी दुनिया के इलावा क्रिकेटर्स की अपनी एक ख़ास फैन फॉलोविंग है. ख़ास तौर पर बात अगर क्रिकेट के गुरु माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की करें तो अधिकतर लोग उन्हें ‘क्रिकेट भगवन’ कह कर पुकारते हैं. वैसे यह ठीक भी है क्यूंकि अपने खेल करियर में सचिन तेंदुलकर ने कईं छक्के और चौके लगा कर सबका दिल जीता है. इसके इलावा उन्होंने कईं शतक बना कर अपना अलग रिकॉर्ड स्थापित किया है जिसको ब्रेक करना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन सा लगता है. सचिन ने अपने जीवन में दर्शकों का जितना प्यार कमाया है, उससे कहीं गुना ज्यादा दौलत भी कमाई है.
फैन्स की माने तो सचिन तेंदुलकर जैसा क्रिकेट खेल पाना हर किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है. यहाँ तक कि लोग उन्हें भगवान की तरह मानते हैं और उनकी पूजा भी करते हैं. हालाँकि अब वह क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और अपना पूरा टाइम फैमिली के साथ ही बिताते हैं लेकिन उन्होंने जो योगदान भारतीय क्रिकेट को दिया है, वह इतिहास के पन्नों में हमेशा दर्ज़ रहेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर बेहद आलिशान जिंदगी जीते हैं. उनके पास मुंबई में 100 करोड़ रूपये का बेहद भव्य बंगला है जो किसी राजा-महाराजा के महल से कम नहीं है. इतना ही नहीं बल्कि केरल राज्य में भी उनका 80 करोड़ की कीमत वाला एक वॉटर फेसिंग घर है. गौरतलब है कि उन्होंने महज़ 16 साल की उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में एंट्री ले ली थी. वहीँ अपनी मेहनत और लग्न के चलते आज उनके पास करीब 1600 करोड़ से ऊपर की संपत्ति हैं.
बताते चले कि फ़िलहाल सचिन की उम्र 48 वर्ष है और वह परिवार संग मुंबई में रहते हैं. उनका बंगला बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर बना हुआ है जोकि अपनी ख़ूबसूरती के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है. 6000 स्कवॉयर फीट में बने हुए इस बंगले में लग्जरी चीज़ों की कोई कमी नहीं है. वहीँ बात अगर घर की कीमत की करें तो यह लगभग 100 करोड़ से ऊपर की वैल्यू रखता है.
सचिन तेंदुलकर का के घर की एक खासित यह भी है कि यह काफी पुराना है. इसका निर्माण साल 1926 में हुआ था. लेकिन सचिन ने इसे साल 2007 में करीब 39 करोड़ रूपये में खरीदा था. घर को दुबारा तैयार करवाने के लिए सचिन को कम से कम 4 साल लग गए थे. उन्होंने घर को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें एक विशाल मंदिर, दुनिया के एक से बढ़कर एक पौधों से भरा गार्डन, बेस्ट फर्नीचर और कांच के पुल जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. घर में दो बेसमेंट के इलावा कईं फ्लोर्स मौजूद हैं.
घर में बनाया गया कांच का पुल सबसे मुख्य आकर्षण केंद्र है. बता दें कि यह कांच का पुल घर की दो अलग-अलग लॉबियों को एकसाथ जोड़ता है. जहां पुल के एक तरफ सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी का बेडरूम दिया गया है तो वहीँ दूसरी तरफ उनकी लाडली बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर का कमरा बनवाया गया है. ख़बरों के अनुसार तेंदुलकर फैमिली काफी धार्मिक ख्यालों वाली है जिसके चलते घर का एक बड़ा हिस्सा भगवान को समर्पित किया गया है.घर में बने मंदिर में हर रोज़ पूरा परिवार मिल कर पूजा करता है.
बताते चले कि सचिन के घर से भी अच्छी पार्किंग प्लेस है. इसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां रखी हुई हैं. इन्हें देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि सचिन गाड़ियों के शौक़ीन हैं. कार्स के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास फेरारी 360 Moden सहित कई अन्य गाड़ियां मौजूद हैं.उनके पास ऑडी Q7 भी है जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है, इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू M6 Gran Coupe, बीएमडब्ल्यू M5 30 Jahre और बीएमडब्ल्यू i8 जैसी लग्जरी गाड़ियां सचिन के कलेक्शन में शामिल है.
गाड़ियों के इलावा सचिन को घड़ियों का भी शौंक है. उनके पास रोलेक्स, ऑडेमार्स पिग्यूट, पनेराई, जैसी कई महंगी और ब्रांडेड घड़ियां मौजूद है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन तेंदुलकर के पास वर्कतमान समय में 1650 करोड़ की संपत्ति है जोकि अगर आम इंसान के पास हो तो उसकी दो पीढियां बिना काम किए ऐशो आराम से खा सकती हैं.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दिनों में बल्लेबाजी के हर बेहतर रिकॉर्ड पर अपना कब्जा बनाया है. क्रिकेट से उन्हें ना केवल नाम मिला बल्कि उन्होंने इससे अच्छी-खासी दौलत भी कमाई है.