पत्नी अंजलि से 6 साल छोटे हैं सचिन तेंदुलकर, शादी वाले दिन ऐसी दिख रही थी ये जोड़ी, देखें वेडिंग एल्बम

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम उन महान हस्तियों में शुमार है, जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने रहते हैं।

वहीं सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली भी काफी प्रसिद्ध हैं और दोनों की शादी भी काफी धूमधाम से संपन्न हुई थी। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए सचिन तेंदुलकर की वेडिंग एल्बम दिखाने जा रहे हैं।

देखिए सचिन तेंदुलकर की वेडिंग एल्बम

यदि हम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की निजी जिंदगी की बात करें, तो आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी हो सकती है कि सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली उनसे उम्र में 6 साल बड़ी हैं और शायद ही कोई इस बात से अनजान होगा कि सचिन तेंदुलकर और अंजली के बीच में लव एट फर्स्ट साइट हुआ था। दोनों ने एक दूसरे को पहली बार देखा और पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे।

सचिन तेंदुलकर और अंजली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है और इन दोनों की मुलाकात का किस्सा भी बहुत ज्यादा दिलचस्प है। दरअसल, यह बात 90 के दशक की है, जब अंजलि डॉक्टर बन चुकी थीं, तब वह एक अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही थीं। वहीं सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत में तेजी से अपनी पहचान बना रहे थे। सचिन तेंदुलकर साल 1990 में इंग्लैंड का दौरा कर भारत आए थे। तब इनकी मुलाकात अंजलि से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई थी।

दरअसल, अंजलि अपनी मां को पिक करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची हुई थीं, जिसके बाद अंजलि की सचिन तेंदुलकर से एक कॉमन फ्रेंड के घर पर मुलाकात हुई थी। बता दें कि अंजलि ने उन दिनों सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए काफी मेहनत और मशक्कत की थी और हद तो तब हो गई थी, जब सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए अंजलि एक झूठी पत्रकार बनकर सचिन तेंदुलकर के घर उनका इंटरव्यू लेने पहुंच गई थीं।

सचिन तेंदुलकर और अंजली का रिश्ता 5 साल तक रहा है। उसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। सगाई के एक साल बाद यानी 24 मई 1995 को सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर पति-पत्नी बन गए। उस दौरान सचिन तेंदुलकर की उम्र 22 साल की थी। वहीं अंजली की उम्र उस समय 28 साल की थी।

आपको बता दें कि अंजलि ने अपने परिवार को संभालने के लिए अपने करियर तक को छोड़ दिया था। यह खुद सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास लेते वक्त फेयरवेल स्पीच में बताया था।

शादी के 2 साल बाद 12 अक्टूबर 1997 को सचिन तेंदुलकर और अंजलि के घर में बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम इन्होंने सारा तेंदुलकर रखा। फिर 2 साल के बाद इनके घर में बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम अर्जुन रखा गया और इनका परिवार पूरा हुआ।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।