पहली नजर में ही 6 साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे मास्टर ब्लास्टर, कुछ ऐसी है सचिन तेंदुलकर की प्रेम कहानी
क्रिकेट की जगत की जानी-मानी हस्तियों में सबसे ऊपर की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम एक है। देश में उन्हें “क्रिकेट का भगवान” भी कहा जाता है। मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इसी वजह से लोग अक्सर उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं। सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी और रिकॉर्ड्स की तो खूब चर्चा होती है। लेकिन आज हम आपको “मास्टर ब्लास्टर” की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही हैं, जो जानते होंगे।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर अपनी निजी जिंदगी की चर्चा सार्वजनिक रूप से बहुत कम करते हैं। इसी वजह से बहुत कम लोगों को ही उनकी प्रेम कहानी के बारे में पता होगा। सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली भी काफी प्रसिद्ध हैं और दोनों की शादी भी काफी धूमधाम से संपन्न हुई थी।
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि से बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने अंजलि को पाने के लिए दुनिया जहां से लड़ाई कर ली थी। सचिन तेंदुलकर पहली ही नजर में अंजली से प्यार करने लगे थे और उन्हें देखते ही सचिन ने मन बना लिया था कि वह अंजलि से ही शादी करेंगे।
एयरपोर्ट पर हुई थी सचिन और अंजली की पहली मुलाकात
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली उनसे उम्र में 6 साल बड़ी हैं और शायद ही कोई इस बात से अनजान होगा कि सचिन तेंदुलकर और अंजली के बीच में लव एट फर्स्ट साइट हुआ था। दोनों ने एक दूसरे को पहली बार देखा और पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे।
दरअसल, अंजलि और सचिन की पहली मुलाकात मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई थी और पहली नजर में दोनों एक दूसरे से कर प्यार करने लगे। यह साल 1990 था और सचिन अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरे से लौट रहे थे। वहीं अंजलि अपनी मां को एयरपोर्ट रिसीव करने के लिए गई हुई थीं। अंजली मशहूर उद्योगपति अशोक मेहता की बेटी हैं।
एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ में सचिन तेंदुलकर की निगाह अंजलि पर चली गई। सचिन अंजलि को देखकर कुछ झेंप गए और मुस्कुराकर चले गए। वहीं अंजलि भी उन्हें देखकर सब कुछ भूल गई थीं। सचिन तेंदुलकर और अंजलि को पहली बार में ही एक दूसरे से प्यार हो गया था। फिर सचिन तेंदुलकर ने यह फैसला कर लिया कि वह अंजलि से शादी करेंगे।
सचिन से मिलने पत्रकार बनकर घर गई थीं अंजलि
आपको बता दें कि जब सचिन तेंदुलकर से अंजली मिली थीं, तब वह एक डॉक्टर बन चुकी थीं। सचिन तेंदुलकर अपने करियर की शुरुआत से स्टार प्लेयर बन चुके थे। इसलिए दोनों की मुलाकात जरा कम ही होती थी। बता दें कि अंजलि ने उन दिनों सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए काफी मेहनत और मशक्कत की थी और हद तो तब हो गई जब सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए अंजलि एक झूठी पत्रकार बनकर सचिन तेंदुलकर के घर उनका इंटरव्यू लेने के लिए पहुंच गई थीं।
एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अंजलि ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए यह बताया था कि उन दोनों ने दोस्तों के साथ फिल्म “रोजा” देखने का प्लान बनाया था। कोई पहचान ना ले इसलिए सचिन ने नकली दाढ़ी और चश्मा लगा लिया था। अंजलि के मुताबिक, सचिन ने फिल्म शुरू होने के बाद हॉल में एंट्री ली। ताकि लोग उन्हें ना पहचान सके। लेकिन यह सारी प्लानिंग काम नहीं आई क्योंकि इंटरवेल में उनका चश्मा चेहरे से गिर गया और लोगों ने उन्हें पहचान लिया जिसके बाद उनको फिल्म को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ गया था।
सचिन तेंदुलकर और अंजली की शादी
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और अंजलि ने एक दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया और 24 मई 1995 को दोनों ने पूरे रीति-रिवाज से शादी कर ली थी।
शादी के वक्त सचिन की उम्र 22 साल की थी। वहीं अंजलि 28 साल की थीं। 12 अक्टूबर 1997 को उनके घर बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने “सारा” रखा। 24 सितंबर 1999 में उनके बेटे अर्जुन का जन्म हुआ।
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। वही बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।