Site icon NamanBharat

जमीन पर बैठकर सचिन तेंदुलकर ने चूल्हे पर बनी रोटी संग चखा देसी घी का स्वाद, वीडियो देख लोग बोले- ऐसे नहीं कहते भगवान

क्रिकेट जगत की जानी-मानी हस्तियों में सबसे ऊपर की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम है। देश में उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। वहीं विदेशों में भी उनकी बहुत इज्जत है। सचिन तेंदुलकर एक ऐसे बैट्समैन हैं, जिन्होंने क्रिकेट में आज तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के चाहने वाले देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैले हुए हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपनी काबिलियत और हुनर से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर दिया है। इन्होंने अपने खेल करियर में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है।

सचिन तेंदुलकर ने कई शतक बनाकर अपना अलग ही रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिसको तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन में दर्शकों का बहुत प्यार कमाया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। वहीं भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मास्टर ब्लास्टर की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है।

सचिन तेंदुलकर ने जमीन पर बैठकर खाई चूल्हे पर पकी रोटियां

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में से एक सचिन तेंदुलकर का नाम है। शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा कि फाइव स्टार जैसे होटलों में रुकने वाले कभी जमीन पर बैठकर चूल्हे पर पकी रोटियों का लुफ्त उठाएंगे। जी हां, सचिन तेंदुलकर इन दिनों देसी व्यंजनों का आनंद उठा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है, जिस पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि दो महिलाएं देसी तरीके से चूल्हे पर रोटी पका रही हैं। सचिन तेंदुलकर उनके पास पहुंचते हैं और कहते हैं कि मैंने आने का वादा किया था इसलिए आ गया। सचिन तेंदुलकर उन महिलाओं से पूछते हैं कि क्या पका रही हैं। तब महिलाएं कहती हैं कि बाजरे और गेहूं की रोटी पका रही हैं। फिर सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि उन्हें भी खाना बनाना आता है लेकिन रोटियां गोल नहीं बन पाती। उनकी इस बात पर दोनों महिलाएं मुस्कुराने लगती हैं।

इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर को चूल्हे पर खाना बना रही महिलाओं से बात करते हुए सुना जा रहा है। वह उनसे कहते हैं कि गैस पर बने खाने में वह स्वाद नहीं होता, जो चूल्हे के खाने का होता है। खाना बना रही महिलाएं उन्हें रोटी में खूब सारा घी लगाकर देती हैं, जिसे सचिन तेंदुलकर खाते हुए कहते हैं इतना घी मैंने कभी नहीं खाया लेकिन आप इतने प्यार से खिला रही हैं तो खा रहा हूं। सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को लाखों लाइक से मिल चुके हैं और फैंस अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “चूल्हे पे बने खाने का स्वाद ही अनोखा होता है।” इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा “ग्रेट ह्यूमन बीइंग, ऐसे ही नहीं इन्हें भगवान कहते, कुछ बात है तभी कहते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा “सच में उन दो लेडीस को नहीं पता है कि वह जिस पर्सन से मिल रही हैं, जिसको खाना खिला रही हैं, उससे इस दुनिया में ना जाने कितने लोग मिलना चाहते हैं।” ऐसे ही और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

 

 

 

 

 

Exit mobile version