Site icon NamanBharat

सचिन पायलट की पत्नी कमाती हैं उनसे कहीं गुना अधिक, जानिए क्या है उनका काम और आमदनी

इन दिनों राजस्थान की गहलोत सरकार की हालत काफी खस्ता चल रही है. यूँ मान लीजिए कि सियासत काफी गर्म है. मन जा रहा है कि गहलोत सरकार कभी भी गिर सकती है क्यूंकि विधायकों की खरीद फरोख्त लगातार चल रही है. वहीँ इनकम टैक्स टीम भी पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है और आए दिन गहलोत सहयोगियों के यहाँ छापे मार रही है. बता दें कि इन सब की वजह कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट और उनकी नाराज़गी को माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सचिन पायलट जल्दी ही सिंधिया की तर्ज़ पर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं या फिर वह अपनी खुद की नई पार्टी भी बना सकते हैं.

ऐसे में देखा जाए तो सचिन पायलट लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. आज के इस ख़ास पोस्ट में हम आपको सचिन की लाइफ से जुड़े कुछ ख़ास पहलु सामने रखने जा रहे हैं, जिनसे शायद आप पहले से वाकिफ़ नहीं होंगे. हालाँकि वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताने से परहेज करते हैं. लेकिन आईये जानते हैं आखिर वह किस शख्सियत के मालिक हैं और उनके परिवार में कौन कौन है…

पिता भी थे राजनीती में शामिल

सचिन के पिता राजेश पायलट भी राजनीती का हिस्सा रह चुके हैं. पिता के बाद उनकी विरासत संभालने वाले सचिन गहलोत अब राजस्थान के जाने माने कांग्रेसी नेता के तौर पर मशहूर हैं. सूत्रों के अनुसार राजस्थान की जनता ने सचिन का नाम जान कर ही कांग्रेस को अपना वोट दिया था. इनकी शादी कश्मीर के नेता फारुख अब्दुल्लाह की बेटी सारा अब्दुल्लाह से हुई है. सचिन और सारा की प्रेम कहानी के किस्से काफी मशहूर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा सचिन से भी दुगुना पैसा कमाती है? यदि नहीं तो आईये जानते हैं आखिर वह ऐसा कौनसा काम कर रही हैं जिसके चलते उनकी आमदनी सचिन से ज्यादा है.

ऐसे हुई थी शादी

सचिन पायलट और सारा की मुलाकात लंदन में हुई थी. दोनों ही पढ़ाई के लिए वहां गए हुए थे. उस वक़्त सचिन पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में एमबीए कर रहे थे. इस बीच उनकी मुलाकात फारुख की बेटी सारा से हुई. दोनों दोस्त बने और फिर धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. हालाँकि इनकी प्रेम कहानी सुनने और पढ़ने में काफी आसान लगती है लेकिन असल में दोनों को कईं मुश्किलों का सामना करके एक होना पड़ा था.

परिवार वाले थे नाखुश

पूरे तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दूं ने शादी करने का फैसला ले लिया था. लेकिन दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण दोनों के परिवार वाले इस शादी के सख्त खिलाफ थे. मज़हब की इस दीवार ने दोनों को दूर करने की लाख कोशिश की लेकिन दोनों के प्यार की शिद्दत ने उन्हें एक करके ही दम लिया. धर्म की परवाह ना करते हुए दोनों ने परिवार वालों से अलग हो कर शादी कर ली. फिलहाल दोनों काफी खुश हैं और इनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम आरान और आहान है.

सारा करती है ये काम

साल 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान सचिन पायलट ने जो एफिडेविट दिया था उसके मुताबिक उनकी संपत्ति उस समय 5 करोड़ रूपये की थी. हालाँकि इस एफिडेविट में पत्नी सारा की आमदनी काफी कम लिखी गई थी. बता दें कि सचिन पायलट की सालाना कमाई 10 लाख रूपये है जबकि असल में सारा की आमदनी 19 लाख रूपये से भी अधिक है. वह एक योगा ट्रेनर होने के साथ साथ सोशल वर्कर भी हैं. जहाँ सचिन राजनीती संभालने में उलझे हुए हैं वहीँ सारा घर संभालने में लगी हुई हैं. कहते है हर सफल इंसान के पीछे औरत का हाथ होता है, सचिन और सारा की जोड़ी को देख कर यह कहावत सच लगने लगती है.

Exit mobile version