बिना किसी कोचिंग के इस लड़की ने किया देश का नाम रोशन, UPSC पास करके बनी अब IFS अफ़सर
यूपीएससी की परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जो काफी ज्यादा कठिन होती है इस परीक्षा को पास करना आसान काम नहीं है. इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट को दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में एक लड़की ऐसी भी है जिसमें बिना कोचिंग लिए इस परीक्षा को चुटकियों में पार कर दिया. इस लड़की का नाम सदफ चौधरी है. इन्होंने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा में 23 वी रैंक प्राप्त की थी. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए यह बताएंगे कि आखिरकार इस लड़की ने बिना कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कैसे की थी तो चलिए जानते हैं.
बता दे सदफ चौधरी फिलहाल आईएफएस के पद पर काम कर रही है. सदफ चौधरी मोहितपुर गांव की निवासी है वह इस लड़की का कहना है कि इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए 2 साल तक दिन-रात दिल लगाकर मेहनत की. गांव में रहने के कारण उनके पास कोई कोचिंग सेंटर नहीं था यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए उनके पास एक ही विकल्प बचा था वह था सेल्फ स्टडी. सदफ चौधरी के अनुसार आप जिस तरह किताबों में पढ़ते हो और अपने फ्रेंड्स की मदद लेते हो यही सब चीजें आपको यूपीएससी की परीक्षा में अच्छी श्रेणी दिला सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें सदफ चौधरी ने 2018 में यूपीएससी की परीक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी थी. इन 2 सालों के दौरान इन्होंने अपना ज्यादातर समय किताबों के साथ व्यतीत किया और काफी ज्यादा मेहनत की. वही जब यह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी उन्होंने लोगों से मिलना जुलना काफी कम कर दिया और केवल अपनी पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित किया. सदफ चौधरी पहले अटेम्प्ट में अपनी प्रीलिम्स की परीक्षा पास नहीं कर पाई. जिसके बाद वह काफी ज्यादा निराश हो गई लेकिन इन्होंने इस से हारना मानकर इस से सीख ली.उनकी यह असफलता उनके लिए प्रेरणा बन गई. जिससे यूपीएससी की अगली परीक्षा देने के लिए उनका साहस दुगना हो गया.
सदफ का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने से पहले अपनी शादी करने की प्लानिंग करें और अपनी पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहे 10 किताबें पढ़ने से अच्छा है कि आप एक ही किताब को पढ़े और अपने नोट्स बना ले और इन नोट्स को बार-बार रिवाइज करते रहे. खूब मेहनत करें और मेहनत करने के बाद सफलता आपके साथ होगी. यूपीएससी की परीक्षा पास करना आसान काम नहीं है लेकिन आप इस तरीके से पढ़ाई करके यूपीएससी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
सदफ ने अपने स्टोरी के जरिए उन लोगों को प्रेरणा दी है जो यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. किसी कोचिंग से हेल्प ना मिलने पर भी इस साहसी लड़की ने अपनी मेहनत के बलबूते पर वह कर दिखाया जो बड़े से बड़े कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करने के बाद भी लोग नहीं कर पाते. आज सदा आई एफ एस के पद पर कार्यकर्ता होकर बड़ी ही निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम कर रही है.